करोना काल में भी खान पुर और रूडकी विधान सभा में हो रहे हैं अभूतपूर्व कार्य

रूडकी 27 म ई (अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी) 


  पिछले कुछ महीनों से जहां एक तरफ करोना महामारी से पूरा प्रदेश प्रताड़ित है ,वहीं दूसरी ओर विकास कार्यों में काफी गति आई है l माननीय मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी के नेतृत्व में रुड़की एवं खानपुर विधानसभा क्षेत्रों में काफी प्रशंसनीय विकास कार्य किए जा रहे हैं lजहां एक ओर रुड़की के विधायक माननीय प्रदीप बत्रा जी एवं नगर के मेयर गौरव गोयल जी द्वारा प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं l वहीं दूसरी ओर खानपुर के विधायक माननीय कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा भी अपने क्षेत्र में बढ़-चढ़कर विकास के कार्यों को तेजी से से पूरा कराया जा रहा हैl

रुड़की विधानसभा क्षेत्र में जहां नगर विधायक एवं मेयर द्वारा आपसी तालमेल से इस प्राकृतिक आपदा से निबटने के साथ-साथ क्षेत्र के विकास पर पूर्ण ध्यान दिया जा रहा है l वही जनता से संपर्क साध कर उनकी परेशानियों को दूर करके अपने कर्तव्यों का निर्वहन भी किया जा रहा हैl जोकि प्रशंसनीय है और जनता द्वारा इस को सराहा जा रहा है lआज रुड़की विधानसभा क्षेत्र में स्थिति यह है की प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति माननीय विधायक एवं मेयर से आशा रखता है और उसको उसकी आशाओं के अनुरूप परिणाम भी मिलता है जोकि इस क्षेत्र के लिए गर्व की बात है इसके साथ साथ विपक्ष द्वारा भी समय-समय गलत कार्यों का विरोध करना भी अच्छे लक्षण हैंl

यहां पर इन क्षेत्रों के प्रतिनिधियों से एक निवेदन यह है कि प्रत्येक वर्ष बरसात के दिनों में इन क्षेत्रों के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और अनेक बीमारियां बरसात के पानी की निकासी ना होने के कारण क्षेत्र में फैल जाती हैं अतः खानपुर विधानसभा के विधायक जी से नम्र निवेदन है कि वह क्षेत्र में जल निकासी की समस्या पर अपना ध्यान केंद्रित करते हुए इस समस्या से क्षेत्र की जनता को मुक्त कराएं साथ ही साथ मेयर साहब से अनुरोध है कि उनके क्षेत्र में आए नए वार्डों में नाली सफाई का कार्य अति शीघ् एवं संतोषजनक करवाने का कष्ट करेंl

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...