अक्षय तृतीया पर किया गया दान होता है अक्षय फलदायी :-स्वामि हरिबल्भ दास शास्त्री
श्रीस्वामिनारायण आश्रम में अक्षय तृतीया पर किया गया अनुष्ठान
हरिद्वार 14 म ई ( विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
बैशाख शुक्ल तृतीया के पावन अवसर पर भूपतवाला स्थित श्रीस्वामिनारायण आश्रम में स्वामि हरिबल्भ दास शास्त्री महाराज के सानिध्य में एंव स्वामि आनंद स्वरूप शास्त्री महाराज के संयोजन में यज्ञ, हवन, पूजा, पाठ का आयोजन किया गया जिसमें आश्रम के बटुक ब्राह्मणो ने श्रीस्वामिनारायण भगवान का अभिषेक एवं पूजन किया। इस अवसर पर श्रीस्वामिनारायण आश्रम के परमाध्यक्ष श्रीस्वामि हरिबल्भ दास शास्त्री महाराज ने कहा कि अक्षय तृतीया के दिन किया गया दान, पूजन, गंगा स्नान, गौ सेवा और संतजनो की सेवा से मिलने वाला पुण्य अक्षय फलदायी होता है जो अंत समय मोक्ष का कारक बनता है। इस अवसर पर आश्रम के संचालक स्वामि आनंद स्वरूप शास्त्री स्वामि धर्मानंदन, स्वामी गंगा सागर एवं भक्तजनो ने मंडली के संतजनो को भोजन, वस्त्र और दक्षणा वितरित की,इस अवसर पर गुजरात से आए भक्तजनो ने संतो का आशीर्वाद प्राप्त किया।
No comments:
Post a Comment