एलाएंस क्लब ने उत्तरांचल पंजाबी महासभा को दिया आक्सीजन कन्संट्रेटर

 *समाज की निःस्वार्थ सेवा हेतु ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का लोकार्पण*

एसोशिएशन ऑफ आलियान्स क्लब्स इंटरनेशनल ने कॅरोना से पीड़ित व्यक्तियों की निःस्वार्थ सेवा हेतु एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का किया लोकार्पण। 

  हरिद्वार 26 म ई  (रजत अरोड़ा संवाददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर)    एसोशिएशन आफ एलियान्स क्लब्स इंटरनेशनल के इंटरनेशनल प्रेजिडेंट एली ईo अविनाश ओहरी  की प्रेरणा से मंडलाध्यक्ष ईoमनोज गोयल ने बुद्धवार को  एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का समाज में करोना  से   पीड़ित व्यक्तियों की निःशुल्क सेवा के लिए लोकार्पण करते हुए उत्तरांचल पंजाबी महासभा को सौंपा।

  इस अवसर पर सभा के संरक्षक श्री जगदीश लाल पाहवा ने कहा एसी ओहरी  जैसे समाज सेवकों की राष्ट्र को बहुत आवश्कता है। उन्होंने एसोशिएशन के माध्यम से किये जाने वाले सेवाकार्य व शीघ्र ही हापुड़ में बनायेजाने वाले केंसर हॉस्पिटल की प्रशंसा की। 

   ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के लोकार्पण के समय पूर्व चार्टर  मंडलाध्यक्ष नीलम ओहरी मंडलाध्यक्ष मनोज गोयल, इंटरनेशनल सेक्रेटरी एडवोकेट राज कुमार चौहान, अरुण दादू, कुलभूषण सक्सैना, प्रदीप मेहंदीरत्ता, शांतनु श्रीवास्तव, राकेश अग्रवाल, अंकुश ओहरि, जगदीश लाल पाहवा, पंजाबी महासभा के ऋषि सचदेवा, सुनील अरोड़ा, दीपक कुमार आदि उपस्थित हुए।








No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...