शंकराचार्य जयंती

 शंकराचार्य जयंती के अवसर पर  कल होगा शंकराचार्य  चौक पर पूजन


सन्यास परम्परा के प्रवर्तक भगवान आद्य शंकराचार्य जयंती पर सोमवार को होगा प्रतीकात्मक आयोजन 


हरिद्वार 16 म ई  भगवान आद्य शंकराचार्य महाराज की जन्म जयंती के पावन अवसर पर सोमवार को प्रातः काल शंकराचार्य चौक पर श्रीविग्रह के षोडशोपचार के साथ होगा प्रतीकात्मक आयोजन उपरोक्त जानकारी भगवान आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के महामंत्री श्रीमहंत देवानंद सरस्वती महाराज ने प्रदान करते हुए बताया कि इस वर्ष कोविड के चलते सन्यास परम्परा के प्रवर्तक भगवान आद्य शंकराचार्य महाराज की जन्म जयंती शंकराचार्य चौक पर आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज के संयोजन एवं षड् दर्शन साधु समाज के पदाधिकारीयो ,अखाड़े के  प्रतिनिधियों के सानिध्य में मनाई जाऐगी । इस अवसर पर भगवान आद्य शंकराचार्य स्मारक समिति के तत्वावधान में श्रीविग्रह का षोडशोपचार, पूजन किया जाएगा। जिसमें कोविड गाइड लाईन का पालन करते हुए सीमित संख्या में संतजन उपस्थित होकर पूजन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...