रक्तदान करे रक्त का कोई विकल्प नहीं

 शहर के प्रबुद्धजनो से समाजसेवी आशुतोष शर्मा ने की प्लाज़्मा डोनट करने की अपील 


हरिद्वार 13 म ई  करोना काल में प्लाज़्मा डोनेट करने से मानवता की सेवा और कोविड के मरीजो के प्राणो की रक्षा की जा सकती है इसलिए शहर के प्रबुद्धजनो, व्यपारियो और जिम्मेदार लोगों को आगे आना चाहिए। यह अपील भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, हरिद्वार होटल एशोसिएसन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने माँ गंगे ब्लड सैंटर में प्लाज़्मा डोनेट करने के बाद की, उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में हम सबका यह दायित्व बनता है हम आगे आ कर अपनी सामाजिक जिम्मेदारीयो का निर्वाहन करे क्योंकि रक्त का कोई विकल्प नहीं है।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी हितेश्वरानंद बनेंगे महानिर्वाणी अखाड़े से महामंडलेश्वर

स्वामी हितेश्वरानंद बनेंगे महानिर्वाणी अखाड़े से महमंडलेश्वर  26 जनवरी को प्रयागराज कुंभ में होगा महामंडलेश्वर पद पर अभिषेक  हरिद्वार में श्...