हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा में करोना की रोकथाम के लिए होगें एक करोड़ रुपये खर्च :-स्वामी यतीश्वरानंद



हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कोरोना की रोकथाम के लिए एक करोड़ रुपये खर्च होंगे। हरिद्वार ग्रामीण विधायक, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीश्वरनन्द ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लिए 1 करोड़ रुपये कोरोना से बचाव हेतु खर्च करेंगे। इससे हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की जनता को दो एम्बुलेंस, एक आधुनिक सेनेटाइजेशन मशीन, एक ऑक्सीजन प्लांट, सेनेटाइजर, ऑक्सिमिटर व मास्क मिलेंगे। स्वामी यतीश्वरनन्द ने इसकी पहल करते हुए मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया है। हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की जनता को दो एम्बुलेंस मिलने से असहाय व जरूरतमंद मरीजो को फायदा मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्रो में सेनेटाइजेशन हेतु एक आधुनिक मशीन मंगाई जा रही है, जो हमेशा क्षेत्र में उपलब्ध रहेगी। और साथ ही एक ऑक्सीजन प्लांट लगाने की भी तैयारी है जिस के लिए बात चल रही है। 

स्वामी यतीश्वरनन्द ने कहा कि हरिद्वार ग्रामीण की जनता मेरा परिवार है, उनकी सेवा करना और स्वास्थ्य की चिंता मेरी नैतिक जिम्मेदारी है। उसके लिए हर संभव कार्य किया जा रहा है। मैं स्वयं क्षेत्र की जनता के संपर्क में हूँ। सरकार पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर गंभीर है और उसके मुख्यमंत्री लगातार कार्य कर रहे है। कोरोना संकट से उबरने के लिए बजट की कोई कमी नही है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

दयालबाग शिक्षण संस्थान को मिली होम्योपैथिक कॉलेज के रूप में मान्यता

  दयालबाग शिक्षण संस्थान को  मिली  होम्योपैथी कॉलेज की मान्यता होम्योपैथी का इतिहास और समकालीन महत्व होम्योपैथी का इतिहास 18वीं शताब्दी के अ...