शिवालिक नगर में सैकड़ों लोगों की हुई करोना जांच

  हरिद्वार /शिवालिक नगर 7 म ई (आकाश पंवार)  करोना टेस्टिंग कैंप सामुदायिक केंद्र फेस-3                           शिवालिक नगर में विधायक आदेश चौहान के नेतृत्व में लगाया गया था दिनांक 4/5/6  (3) दिन के लिए लगाए गए कॉविड टेस्ट कैंप में करीब 800 लोगो ने टेस्ट कराया 

शिवालिक नगर के सभी  सम्मानित नागरिकों ने  आदेश चौहान का आभर प्रकट किया।  शिवालिक नगर में करोना टेस्टिंग कैम्प मे  आरटी  पीसीआर व एंटीजन टेस्ट किए गए तथा करोना संक्रमित व्यक्तियों को दवाई की किट भी सैनिटाइजर मास्क तथा कोविड में जरूरत की चीजें उपलब्ध कराई गई जिस किसी व्यक्ति में लक्षण भी पाए गए उनको भी किट उपलब्ध कराई गई और सभी लोगों से डॉक्टर की टीम ने निवेदन किया है जिनको भी खांसी, जुखाम, बुखार, बदन में अकड़न, खुशबू ना आना, स्वाद न आना जैसे लक्षण हो या किसी संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आए हो तो अपना करोना टेस्ट अवश्य कराएं। लक्षण प्रतीत होने पर भी किट लेकर अपना इलाज आरंभ अवश्य करें। ताकि आप जल्द ही स्वस्थ हो शिवालिक नगर में लगाए गए कैंप में ज्यादा से ज्यादा लोग टेस्ट कराने पहुंचे कैंप  में मौजूद कार्यकर्ता ने सभी से अपील की सावधानी ही ईलाज है

कृपया लापरवाही ना करें कैंप में मौजूद कार्यकर्ता सदस्य सभासद अशोक मेहता , सभासद अजय सभासद हरिओम चौहान,सभासद पंकज चौहान रवि चौधरी आदित्य मदान सुनील राय, उमेश शर्मा, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर मनवीर , डॉ हेमंत 



व उनकी टीम मोजूद रही।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महा जनसंपर्क अभियान को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चे ने वेद मंदिर में की बैठक

हरिद्वार 20 सितंबर महाजनसंपर्क अभियान को लेकर शुक्रवार  को वेद मंदिर में ओबीसी मोर्चा हरिद्वार की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में ओबीसी मोर्चा ...