प्राचीन संस्कृति को आत्मसात करे।

 आत्म चिंतन (अनिल लोहानी वरिष्ठ संवाददाता गोविंद कृपा रूडकी) 



आज के बदले हुए परिवेश में प्रत्येक व्यक्ति यह सोचने के लिए मजबूर हो गया है , कि भविष्य में उसे किस प्रकार आने वाली विपत्तियों का सामना करने हेतु स्वयं को आत्म- निर्भर बनाना आवश्यक है अर्थात हमें अपने विवेक एवं आत्मबल का प्रयोग करना आवश्यक हैl

 निष्कर्ष यह निकलता है कि हमें हमारे पूर्वजों द्वारा दिखाए गए रास्तों पर दोबारा चलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा l यहां यह आवश्यक है कि हमें अपनी आने वाली पीढ़ी को पुराने संस्कारों से अवगत कराना पड़ेगा और उनको सनातन धर्म के नियमों के प्रति जागरूक करना पड़ेगाl

जहां एक और विज्ञान के चमत्कारों के कारण आज मनुष्य मंगल ग्रह में रहने की संभावनाओं को खोज रहा है I वही प्रकृति के प्रति अपने उत्तरदायित्व को ठीक प्रकार से नहीं निभाने के कारण उसका अस्तित्व खतरे में पड़ा हैl यदि हम अपनी संस्कृति का गहन अध्ययन करें तो यह निष्कर्ष निकलता है  कि  हमारे पूर्वजों ने प्रकृति को सर्वोपरि रखकर कोई भी कदम उठाया है परंतु पिछले कुछ वर्षों से हमने प्रकृति को इतना प्रताड़ित किया कि उसका परिणाम हमारे सामने प्रत्येक वर्ष किसी ना किसी आपदा के रूप में आ रहा है I यदि समय रहते हम लोग नहीं सुधरे तो आगे आने वाली पीढ़ी का समय बड़ा ही कष्टदायक एवं डरावना होगाl 

करोना एक महामारी है और इससे आज नहीं तो कल निपटा जा सकता हैl हमें यह ध्यान रखना चाहिए हमें इस बीमारी से मिलकर लड़ना है lआज यदि किसी पड़ोसी को  करोना हो जाता है तो प्राय देखा जाता है कि लोग उसे ऐसे देखते हैं जैसे कोई आतंकवादी हो I हमें अपने इस व्यवहार को बदलना होगा lयह बीमारी किसी व्यक्ति विशेष को देख कर नहीं आती है l हो सकता है, हम भी कल से पीड़ित हो जाएं हमारे द्वारा आज किया गया व्यवहार हमारे पड़ोसी या रिश्तेदारों द्वारा तब तक याद किया जाएगा जब तक वह जिंदा रहेंगेl इसलिए यह आवश्यक है कि हमें इस कठिन परिस्थितियों में उनका साथ देना चाहिए उनके मनोबल को बढ़ाना चाहिए हो सकता है कि हमारी यह पहल उनको जल्दी ठीक होने मैं सहायक होl

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...