करोना को हराना है

 कोरोना के समूल नाश हेतु विशेष प्रार्थना


हरिद्वार 18 मई ( अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)


इन दिनों सम्पूर्ण विश्व कोरोना के संक्रमण से हैरान-परेशान है। प्रशासन अपने स्तर पर कोरोना को हराने के लिए विविध उपाय में जुटे हैं। तो वहीं देवभूमि उत्तराखण्ड के संत समुदाय भी कोरोना के समूल नाश हेतु यज्ञ, एवं जप, तप करने में जुटे हैं। इसी कड़ी में देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, गायत्री विद्यापीठ एवं शांतिकुंज परिवार ने मिलकर वैश्विक महामारी कोराना के समूल नाश हेतु विशेष जप, तप किया गया।

इस अवसर पर डब्ल्यूएचओ में योग विशेषज्ञ डॉ. चिन्मय पण्ड्या ने कहा कि सामूहिक जप का प्रभाव समष्टिगत रूप से होता है। इसलिए गायत्री परिवार अपने बड़े प्रयोजनों के लिए सामूहिक प्रयास पर जोर देता रहा है। हमें आशा है कि संत समुदाय एवं गायत्री परिवार द्वारा किये जा रहे आध्यात्मिक जप से उत्सर्जित ऊर्जा कोरोना को समूल नाश करने में सहायक होगी। हम  ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वर्तमान समय में चल रही काली रात के बाद स्वर्णिम प्रातःकाल का उदय हो। गायत्री विद्यापीठ की व्यवस्था मण्डल की प्रमुख श्रीमती शेफाली पण्ड्या के कहा कि कोरोना वारियर्स के रूप में फ्रंटलाइन में कार्य कर रहे एवं सभी भाइयों-बहिन इस संक्रमण से बचे रहे, ऐसी प्रभु से कामना है। इस विकट घड़ी में हम सभी एकजुट होकर निःस्वार्थ भाव सेवा कार्य करेंगे, तो कोरोना महामारी से विजय निश्चित है। श्रीमती पण्ड्या ने प्रशासन द्वारा निर्धारित कोविड-19 के अनुशासनों को कड़ाई से पालन करने हेतु अपील की।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

दयालबाग शिक्षण संस्थान को मिली होम्योपैथिक कॉलेज के रूप में मान्यता

  दयालबाग शिक्षण संस्थान को  मिली  होम्योपैथी कॉलेज की मान्यता होम्योपैथी का इतिहास और समकालीन महत्व होम्योपैथी का इतिहास 18वीं शताब्दी के अ...