मेला क्षेत्र में युद्ध स्तर पर चले सफाई अभियान

 *हरिद्वार,* 3 म ई  ( विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 


  कुंभ मेला 2021 के शाही स्नान संपन्न हो जाने के उपरांत समस्त मेला क्षेत्र बैरागी कैंप, रोड़ी बेलवाला, पंतदीप, चंडी दीप इत्यादि क्षेत्रों में तीर्थयात्रियों व साधु महात्माओं के लिए बनाए गए आई-स्थाई रूप से सार्वजनिक शौचालय का मल- मूत्र सड़कों पर बहने से समस्त मेला क्षेत्र की दुर्गंध से  आसपास के क्षेत्र वासियों को निजात दिलाए जाने के उद्देश्य से पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मांग की कुंभ मेला समाप्त हो जाने के उपरांत तीर्थयात्रियों, साधु -संतों द्वारा छोड़ी गई गंदगी को युद्ध स्तर पर कीटाणुनाशक रसायन के छिड़काव के साथ सफाई की व्यवस्था सुचारू रूप से किए जाने की मांग को दोहराया।


इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने कहा बैरागी कैंप व समस्त मेला क्षेत्र में जितने भी सार्वजनिक शौचालय बनाए गए थे उनका मल- मूत्र कुंभ मेला समाप्ति के उपरांत सीवरेज पम्पिंग टैंको के माध्यम से उठाया जाना था, लेकिन स्थानीय जिला प्रशासन व नगर निगम प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहा है जिसके कारण समस्त क्षेत्रों में टूटे-फूटे नल के कारण शुद्ध पेयजल की बर्बादी हो रही है वही गंदगी की दुर्गंध के कारण आसपास के निवासियों का रहना दुश्वार होता चला आ रहा है। उन्होंने कहा एक तरफ तो अंतर्राष्ट्रीय महामारी कोरोना से जनता पहले ही तरसत होकर पीड़ित है और सही इलाज ना मिलने के कारण कोरोना के मरीज अपनी जान गवा रहे हैं वही मेला क्षेत्र में कुंभ मेला समाप्ति के उपरांत यदि साफ- सफाई की और ध्यान नहीं दिया गया तो कई संक्रमित बीमारियों के उत्पन्न होने की प्रभल संभावनाएं है, इसको ध्यान में रखते हुए यदि नगर निगम प्रशासन द्वारा उचित प्रबंधनों के साथ कार्य नही किये गए तो आंदोलन किये जायेंगे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

विश्व धर्म संसद एवं बगलामुखी महायज्ञ का हुआ समापन

* सनातन वैदिक राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ पूर्ण हुआ माँ बगलामुखी का महायज्ञ व विश्व धर्म संसद* *प्रयागराज महाकुम्भ में गूंजेगी बांग्...