हजारों लोगों को स्पष्ट दृष्टि दे गया हरिद्वार नेत्र कुम्भ

 *नेत्रकुम्भ एक दृष्टि में* ( अनंत प्रकाश मेहरा प्रांत प्रचार प्रमुख सक्षम) 



आशा,अपेक्षा और भावना भरे नयन, विश्वास और अभिव्यक्ति भरे नयन, करुणा और स्नेह भरे नयन । आस्था के इस महापर्व में माँ गंगा के तीर पर करोड़ों आँखें जहाँ ईश्वर के साक्षात्कार के लिए व्याकुल हैं वहीं चल रहा है *नेत्रकुम्भ*। प्रत्येक मनुष्य की आवश्यकता है स्पष्ट दृष्टि और उनकी जरूरत पूर्ण कर रहा नेत्रकुम्भ।

ऐसा है हम सबका नेत्रकुम्भ।

महाकुम्भ में पहुँचने वाले सभी श्रद्धालुजनों, साधु-सन्तों एवं सभी प्रकार के नेत्र विकारों से ग्रसित लोगों की दृष्टि सुधार हेतु सम्पूर्ण भारत से नेत्र विशेषज्ञों एवं नेत्र सहायकों की टीम द्वारा परीक्षण किया जा रहा है। महाकुम्भ में पहुंँचने वाले श्रद्धालु न केवल मांँ गंगा में पवित्र स्नान कर दीव्य आशीर्वाद प्राप्त करते हैं वहीं निःशुल्क नेत्र परिक्षण करवाकर औषधि एवं उपनेत्र (चश्मा) भी प्रसादस्वरूप  प्राप्त कर रहे हैं।

पिछली बार प्रयागराज में आयोजित पवित्र कुम्भ-2019 के अवसर पर पहलीबार *नेत्रकुम्भ* का भव्य आयोजन हुआ। प्रयागराज में 07 एकड़ भूमि पर विश्व का सबसे बड़ा अस्थाई नेत्र अस्पताल बनाकर तथा *लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड* मे सबसे ज्यादा एक दिन में 6600 लोगों के नेत्र परीक्षण कर स्वर्णिम इतिहास रच गया। वहांँ दो लाख से अधिक लोगों के नेत्रों का परीक्षण हुआ और 155000 उपनेत्र (चश्मा) प्रदान करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। ऐसे महान स्वास्थ्य यज्ञ में विविध संस्थाओं के सक्रिय सहयोग के  साथ-साथ 374 डॉक्टर, 570 ऑप्टोमेट्रिस्ट, 2500 समर्पित प्रबन्धकों के सहयोग से विकलांगों हेतु समर्पित संगठन *सक्षम* (समदृष्टि क्षमता,विकास एवं अनुसंधान मंडल) एवं सेवाभावी संगठन *हंस फाउंडेशन* को इस आयोजन में आशातीत सफलता प्राप्त हुई ।

इस दृष्टि से नेत्रकुम्भ-2021 हरिद्वार में 11 मार्च से 25 अप्रैल तक विभिन्न निम्न 07 केन्द्रों पर आयोजित किया गया। 

1.दिव्यप्रेम सेवा मिशन, चण्डीघाट

2.शान्तिकुञ्ज,हरिद्वार

3.ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय-हरिद्वार

4.स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन, प्राचीन अवधूत मण्डल,हरिद्वार

(i) स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल हरिद्वार

एवं

(ii)चौधरी चरण सिंह घाट-हरिद्वार

5.हंँस नेत्र चिकित्सालय, बहादराबाद

6.सूरत गिरी बँगला आश्रम-कनखल,हरिद्वार

7. बैरागी कैंप, हरिद्वार

इस महापर्व में सम्पूर्ण भारत से 

नेत्र कुम्भ में देश के 40 हास्पिटल्स की सेवाऐं ली गई। 9000 मोतियाबिन्द के आप्रेशन कराये गए, 50000 लोगों की 08 यूनिटो के माध्यम से नेत्र जांच कराई गई और 39000 से ज्यादा लोगों को नजर के चश्मे और दवाइयां वितरित की गयी। यह एक चुनौती भरा कार्य था।जिसको सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया जो सक्षम की बड़ी उपलब्धि है। नेत्र कुम्भ मे सहयोगी संस्थाओ प्रमुख रूप से प्रमुख रूप से हंस फाउंडेशन, स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन,अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश, नेशनल मेडिकल ऑर्गेनाइजेशन,माधव नेत्रालय, दिव्य प्रेम सेवा मिशन,इंडियन ऑप्टोमेट्रिक एसोसिएशन, शांतिकुंज,उत्तराखंड आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय,एल०जी० गुप्ता आई इंस्टीट्यूट,मेडीविजन, राष्ट्रीय दृष्टि बाधित संस्थान देहरादून भारत सरकार, देव जी नेत्रालय,श्री सद्गुरु सेवा ट्रस्ट,यूथ फॉर सेवा,श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज देहरादून तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आदि दान दाताओ,चिकित्सको, पैरामैडिकल स्टाफ और सेवा भारती एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

 हरिद्वार नेत्र कुम्भ सम दृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर का आयोजन था जिसमे देश के विभिन्न राज्यो से आए चिकित्सको,स्वयंसेवको  कुशल नेत्रविशेषज्ञ चिकित्सक, नेत्रसहायक एवं सेवाभावी प्रबन्धकों तथा सेवाभावी संगठनों का महासंगम नेत्र कुम्भ की सफलता का आधार बना । यह महायज्ञ पूर्णत्व को प्राप्त हुआ।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

महा जनसंपर्क अभियान को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चे ने वेद मंदिर में की बैठक

हरिद्वार 20 सितंबर महाजनसंपर्क अभियान को लेकर शुक्रवार  को वेद मंदिर में ओबीसी मोर्चा हरिद्वार की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में ओबीसी मोर्चा ...