करोना काल में मानव कल्याण आश्रम ने शुरू किया भोजन वितरण
तीर्थ नगरी हरिद्वार में आने वाले तीर्थ यात्रियो को वितरित किया जा रहा है भोजन
हरिद्वार 6 म ई करोना काल में हरिद्वार में जँहा सारे रेस्टोरेन्ट और भोजनालय बंद कर दिए गए हैं वही धार्मिक संस्थाओ, आश्रमो ने श्रद्धालु भक्तजनो, सडको पर जीवनयापन करने वाले भिखारियो के लिए अपने आश्रमो में भोजन वितरित करने का मानवीय कार्य शुरु कर दिया है। कनखल स्थित श्री मानव कल्याण आश्रम के परमाध्यक्ष महंत स्वामी दुर्गेशानंद सरस्वती महाराज की प्रेरणा से उनके शिष्य स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती ने विगत दस दिनों से निरंतर अन्नक्षेत्र शुरू किया हुआ हैं। जिसके माध्यम से मानव कल्याण आश्रम में प्रति दिन सुबह और शाम जरूरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया जा रहा है। श्री मानव कल्याण आश्रम के परमाध्यक्ष महंत स्वामी दुर्गेशानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि मानव कल्याण आश्रम के माध्यम से समाज सेवा के प्रकल्प संचालित होते है। जिसमें तीर्थ यात्रियो के लिए आवास, भोजन की व्यवस्था, हरिद्वार और बदरीनाथ में की जाती हैं। शीतकाल में दरिद्र नारायण को गर्म वस्त्र, कुष्ठ रोगीयो को राशन और कम्बल वितरित किये जाते है। उन्होंने ने बताया कि इसी सेवा मिशन के अन्तर्गत विगत दस दिनों से आश्रम में स्वामी हितेश्वरानंद सरस्वती महाराज के सहयोग से अन्नक्षेत्र संचालित किया जा रहा है जो भविष्य में भी जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment