नही रहे सप्त ऋषि आश्रम के प्रशासक आर पी बिज

 सप्त ऋषि आश्रम के प्रशासक आर पी बिज नहीं रहे 


एम्स ऋषि केश में ली अंतिम साँस 


हरिद्वार 24 म ई  उत्तरी हरिद्वार की प्राचीन एवं प्रतिष्ठित संस्था सप्त ऋषि आश्रम के प्रशासक आर पी बिज का हृदय गति रूक जाने के कारण एम्स ऋषि केश में निधन हो गया। उपरोक्त जानकारी सप्त ऋषि आश्रम के प्रबंधक विनोद सैनी ने देते हुए बताया कि आर पी बिज सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के वरिष्ठ सदस्य थे और विगत कयी वर्षो से सप्त ऋषि आश्रम के प्रशासक के रूप मे अपनी सेवाएं दे रहे थे। आर पी बिज के निधन पर सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा के पदाधिकारीयो सुधीर गुप्ता, सुनील पांडे क्षेत्र के संतजनो, श्रीमहंत देवानंद सरस्वती, गंगा माता आई हास्पिटल के पूर्व सचिव ओ पी बंसल, पार्षद अनिल मिश्रा, गीता कुटीर के प्रबंधक शिव दास दूबे, महंत स्वयंमा नंद, महंत बाबा कमल दास सहित जगदेव सिंह संस्कृत महाविद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगणो ने शोक प्रकट किया।


No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...