स्वामी यतीश्वरानंद ने किया कोविड चिकित्सालय का निरीक्षण

हरिद्वार 9 म ई  (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 




   उत्तराखंड सरकार के गन्ना ,चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने    मुख्य चिकित्सा अधिकारी, हरिद्वार के साथ कोविड 19 के रोगियों के लिए राज्य सरकार द्वारा स्थापित व पतंजलि योगपीठ द्वारा संचालित बेस हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। उन्होने  पीपीई किट पहनकर सभी कोरोना पीड़ित रोगियों से भेंट की व रोगियों और स्वास्थ्यकर्मियों का मनोबल बढ़ाया। यहाँ सभी मरीजों को स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि   शीघ्र ही आईसीयू स्टाफ/डॉक्टर्स आने पर वेन्टीलेटर्स की सुविधा का लाभ रोगियों को मिलने लगेगा।

 उत्तराखंड सरकार में गन्ना चीनी उद्योग मंत्री एवं हरिद्वार ग्रामीण विधान से विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने दूधाधारी बर्फानी कोविड हास्पिटल का निरीक्षण किया उनके साथ चिकित्सा अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Featured Post

श्री सीताराम धाम आश्रम में प्रारंभ हुआ गुरुदेव स्मृति समारोह

साकेतवासी श्रीमहंत मोहनदास रामायणी जी महाराज को संत समाज देगा श्रद्धांजलि हरिद्वार 30 जनवरी वैष्णव संप्रदाय के प्रतिष्ठित संत साकेत वासी श्र...