*भगवानपुर 22 म ई (कमल वर्मा नामदेव संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर)
भगवानपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुबोध राकेश ने सैनिटाइजर व्यवस्था एवं कोरोना वैक्सीन को लेकर नगर पंचायत के अधिकारियों व वार्ड मेंबरों की बैठक ली। बैठक में सुबोध राकेश ने कहा वार्ड मेंबरों से आग्रह किया कि अपने-अपने वार्डों में जा कर देखिए कि कोई गरीब परेशान तो नहीं है किसी को खाने की व्यवस्था व अन्य कोई परेशानी तो नहीं है नगर पंचायत अध्यक्ष के माध्यम हर समस्या का समाधान किया जाएगा। सुबोध राकेश ने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि कोरोना की रोकथाम के लिए बाजारों व वार्डों को सैनिटाइजर करना अति आवश्यक हैं। सफाई सफाई कर्मियों को पूरी तरह सुरक्षा उपकरणों से लैस करने को कहा। इस दौरान उन्होंने भगवानपुर नगर पंचायत के वासियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा करो ना की गाइडलाइन का पालन करें। आवश्यक काम के लिए घर से बाहर निकले। इस मौके पर सभासद पाल सिंह,गुलबहार अली,मोकिम सिंह,फरमान अली, अयूब अली,प्रतिनिधि इरफान ठेकेदार, डॉक्टर अमीर आलम, नीटू मांगेराम,भूरा पंडित,लिपिक साकिर अली,संजीव कुमार,सभी लोग उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment