कश्यप दल के सेवा कार्यो में वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा ने भोजन के लिए राशन देकर किया सहयोग

 वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा की ओर से कश्यप दल को भोजन वितरित करने के लिए दिया गया राशन 


हरिद्वार 24 म ई ( विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 



 करोना काल में हरिद्वार शहर में विभिन्न संस्थाऐ जरूरतमंदो को भोजन वितरित कर रही है और कुछ संस्थाऐ इन पुण्य कार्यो में सहयोग प्रदान कर रही हैं। कश्यप दल ऋषि कुल पुल के पास कश्यप धर्मशाला के सामने इन दिनों जरूरतमंदो को भोजन वितरित करने का मानवीय कार्य कर रहा है। रविवार को वरिष्ठ नागरिक मंच के महामंत्री राजेश शर्मा, दीपक छाछर, विमल गर्ग, विश्वास सक्सेना आदि ने कश्यप दल को प्रतिदिन भोजन वितरित करने के लिए वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा की ओर से सूखा राशन प्रदान किया।  इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक मंच के सदस्यों ने कश्यप दल के पदाधिकारी अरूण कश्यप का उत्साह वर्धन किया और मानवीय कार्य में पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...