किन्नर अखाडे ने भी की कुम्भ मेले की समाप्ति की घोषणा

 किन्नर अखाड़ा की ओर से भी कुम्भ पर्व के समापन की घोषणा

अखाड़े के आचार्य महामण्डलेश्वर ने श्रीमहंत हरिगिरि व अखाड़ा परिषद का जताया आभार

हरिद्वार 14 म ई (गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार) 



  अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम के प्रकटोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े के साथ शाही स्नान में शामिल होने वाले किन्नर अखाड़ा के संतो ने भी गंगा स्नान कर कुम्भपर्व 2021 के विधिवत समापन की घोषणा कर दी। अखाड़ा के आचार्य महामण्डलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी,महामण्डलेश्वर पवित्रानंद गिरि,महामण्डलेश्वर भवानी गिरि,महामण्डलेश्वर रीनामाई व महामण्डलेश्वर दुर्गादास सहित कई संतो ने श्रीआंनद भैरव घाट पर गंगा की पूजा अर्चना कर गंगा स्नान करते हुए कुम्भ पर्व 2021 के विधिवत समापन की घोषणा कर दी। इससे पहले किन्नर अखाड़े की आचार्य महामण्डलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज, अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज, कुम्भ मेला प्रभारी व सचिव श्रीमहंत महेशपुरी,थानापति महंत नीलकंठ गिरि आदि से भेंट कर कुम्भ पर्व के समापन की बात कही। इस दौरान आचार्य महामण्डलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी ने कुम्भ पर्व 2021 के शाही स्नान में किन्नर अखाड़े को शामिल कराने के लिए श्रीमहंत हरिगिरि जी महाराज,श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज का आभार जताते हुए कहा कि इन सभी के आर्शीवाद से पहली बार किन्नर अखाड़ा ने शाही स्नान में शामिल होकर सनातन धर्म को और अधिक विस्तारित और मजबूत करने का संकल्प दोहराया। उन्होने कहा कि तमाम विपरीत परिस्थितियों के बीच कुम्भ पर्व 2021 सकुशल सम्पन्न होना खुशी की बात है। उन्होने कहा कि इस विश्वव्यापी महामारी के दौर में जब इंसान को इंसान से दूर रहना है,ऐसे में कुम्भ पर्व का स्नान सम्पन्न कराना किसी चुनौती से कम नही,लेकिन अखाड़ा परिषद के साथ साथ तमाम अखाड़ों के संतो एवं मेला प्रशासन के चुस्त-दुरूस्त व्यवस्थाओं को पर्व को सम्पन्न कराया। उन्होने सभी का आभार जताते हुए कहा कि किन्नर अखाड़े की ओर से भी कोरोना खात्मा तथा विश्व में शांति स्थापित करने के लिए विशेष अनुष्ठान निरन्तर जारी है। उन्होने श्रीमहंत हरिगिरि महाराज का विशेष आभार जताते हुए कहा कि चूंकि जूना अखाड़ा की ओर से कुम्भ पर्व 2021 का विधिवत समापन किया जा चुका है,इसलिए किन्नर अखाड़ा भी जो कि जूना अखाड़ा के साथ ही शाही स्नान करता है,की ओर से कुम्भ पर्व 2021 के समापन की घोषणा की गयी है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

स्वामी हितेश्वरानंद बनेंगे महानिर्वाणी अखाड़े से महामंडलेश्वर

स्वामी हितेश्वरानंद बनेंगे महानिर्वाणी अखाड़े से महमंडलेश्वर  26 जनवरी को प्रयागराज कुंभ में होगा महामंडलेश्वर पद पर अभिषेक  हरिद्वार में श्...