हरिद्वार की बदहाल सफाई व्यवस्था से जनता में रोष

 बदहाल सफाई व्यवस्था के खिलाफ भाजपा पार्षदों ने एमएनए कार्यालय पर दिया धरना

एमएनए कौस्तुभ मिश्रा व एसएनए महेन्द्र सिंह यादव ने समस्याओं के त्वरित निराकरण का आश्वासन देकर समाप्त करवाया धरना 

हरिद्वार, 04 मई (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 


  नगर की बदहाल सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने व पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग को लेकर भाजपा पार्षदांे ने भाजपा पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल व उपनेता अनिरूद्ध भाटी के नेतृत्व में एमएनए कार्यालय पर धरना देकर कार्रवाई की मांग की।

पार्षद दल के नेता सुनील अग्रवाल गुड्डू ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था बदहाल स्थिति में है। मेयर के नकारापन व मेयरपति के अत्याधिक हस्ताक्षेप के चलते शहर की सफाई व्यवस्था पटरी से उतर गयी है। वहीं मेयर कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। कई दिनों से समूचे कनखल में कूड़ा नहीं उठ रहा है जिस कारण वहां कूड़े के ढेर लग गये हैं तथा कनखल में महामारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। 

भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए मेयर अधिकारियों के सिर पर ठीकरा फोड़ती रहती हैं। विगत ढाई साल में अब तक 5 एमएनए नगर निगम में कार्यभार संभाल चुके हैं। मेयर की किसी भी एमएनए से पटरी नहीं बैठी। वह किसी भी एमएनए के साथ तालमेल बनाकर नगर की सफाई व पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त नहीं कर पायी। उन्हें अपना आंकलन करना चाहिए कि कमी उनमें हैं या अधिकारियों में। नगर निगम के संचालन में उन्हें अपने पतिदेव का हस्तक्षेप बंद करना होगा। अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि शीघ्र ही वार्डों में पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरूस्त किया जाये, सेनेटाइजर का छिड़काव व फॉगिंग का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाये।

पार्षद विनित जौली ने कहा कि विशेष अभियान चलाकर कुम्भ मेले में बने अस्थाई शौचालयों का निस्तारण किया जाना अत्यन्त आवश्यक है नहीं तो इन शौचालयों की गंदगी महामारी को आमंत्रण देने का कार्य करेगी। 

पार्षद राधेकृष्ण शर्मा ने कहा कि जिस कम्पनी को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की जिम्मेदारी दी गयी है। गलियों, सड़कों व नालियों के कूड़े निस्तारण की जिम्मेदारी भी उन्हें ही सौंपी जाये। 

पार्षद शुभम मंदोला व सचिन अग्रवाल ने कहा कि कनखल क्षेत्र में कोरोना मरीजों की तादात बढ़ रही है इसकी रोकथाम हेतु विशेष सफाई अभियान चलाया जाना अत्यन्त आवश्यक है। 

पार्षद नितिन शर्मा माणा व प्रशांत सैनी ने कहा कि सभी वार्डों से नियमित कूड़ा उठाने हेतु व्यवस्था प्रारम्भ की जाये। पार्षदों के धरने पर बैठने की सूचना मिलने पर एमएनए कौस्तुभ मिश्रा व एसएनए महेन्द्र सिंह यादव ने धरना स्थल पर पहुंचकर समस्याओं के त्वरित निराकरण का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया।

एमएनए कौस्तुभ मिश्रा ने कहा कि सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए त्वरित व्यवस्था की जा रही है। आगामी 24 घण्टे में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया जायेगा। एसएनए महेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि नगर निगम के दो कर्मचारी पथ प्रकाश व्यवस्था में कार्य करते हुए गंभीर रूप से घायल हो गये थे जिस कारण पथ प्रकाश व्यवस्था बाधित हुई थी। विशेष अभियान चलाकर जिन वार्डों में लाइट खराब पड़ी हुई है उन्हें दुरूस्त की जायेगी।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...