हरिद्वार 22 म ई ( विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिये इमैक समिति और मेडिसन स्क्वायर फार्मा ने हरिद्वार जिले की ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती जी के निर्देशन में सिडकुल के पास सुल्तानपुर माज़री में गरीब मजदूरों को स्वास्थ्य किट का वितरण किया। किट में स्वास्थ्य और स्वच्छता के उपयोग में आने वाली सामग्री को सम्मिलित किया गया। किट देते हुए अनिता भारती जी ने सभी गरीब मज़दूरों को किट के प्रयोग की सुचारू विधि समझाई और स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। मेडिसन फार्मा के निदेशक गगन शर्मा ने बताया कि इमैक समिति जोकि समाजिक कार्यों में सदा अग्रसर रहती है के साथ मिलकर हमने ये किट बनाई है। हमारा प्रयास ये है कि कोरोना से बचने के लिये जो स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिशा निर्देश दिए गए है उसे सब लोग अपने जीवन मे अपनाए। जिससे व्यक्ति एक सुरक्षा कवच के घेरे में आ सके। इमैक समिति के अध्यक्ष आशीष कुमार झा ने बताया कि बस्ती में रहने वाले मज़दूर जोकि दैनिक रूप से अपने परिवार के लिये जीवन निर्वाह का साधन जुटाते हैं दवाई आदि खरीदने में पूर्णतया सक्षम नही होते। स्वच्छता के लिये भी अधिक जागरूक नहीं होते । चूंकि उनकी पहुँच समाचार पत्र, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया तक नही होती और शिक्षा का भी अभाव होता है। ऐसे व्यक्तियों को भी कोरोना से बच कर रहना है। बस्ती में रहने वाले सभी मजदूरों को ये किट प्रदान की गई। किट के निर्माण में कंज प्रोडक्ट के निदेशक आलोक सारस्वत और निखिल फार्मा के राजेश चावला का भी अमूल्य योगदान रहा। किट वितरण के समय मनोज कश्यप, मनीष आदि भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment