पुण्य कार्य

 मानव सेवा माधव सेवा के समान है-विशाल गर्ग

हरिद्वार, 12 मई (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 



 समाजसेवी डा.विशाल गर्ग जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हुए हैं। चिदानन्द कुष्ठ आश्रम व महंत दयालपुरी कुष्ठ आश्रम में रहने वाले कुष्ठ रोगियों के लिए आटा, दाल, चावल वितरित किए। डा.विशाल गर्ग ने कहा कि कोरोना काल सभी के लिए कष्टदायी बना हुआ है। कुष्ठ रोगियों के समक्ष भी खाने की परेशानियां खड़ी हो रही हैं। क्योंकि बाहर से आने वाले यात्री श्रद्धालु भी कुष्ठ आश्रम में दान नहीं दे पा रहे हैं। जिसके चलते कुष्ठ आश्रम में रह रहे कुष्ठ रोगियों को परेशानियां हो रही हैं। उन्होने कहा कि मानव सेवा माधव सेवा के समान है। ऐसे समय में सभी को मिलजुल कर मदद के लिए आगे आना चाहिए। कुष्ठ रोगियों को भी मदद की आवश्यकता पड़ती है। आश्रम में काफी संख्या में कुष्ठ रोगी रहते हैं। सप्ताह भर के खाने की आवश्यकता को ध्यान में रखकर खाद्य सामग्री की व्यवस्था की गयी है। जो भी जरूरतमंद फोन पर अपनी समस्या को रखता है। उसका निदान मेरे द्वारा किया जा रहा है। कोरोना मरीजों की जरूरतों को भी रात दिन पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। निस्वार्थ सेवा भाव से अपने कार्यो को अंजाम दिया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

दयालबाग शिक्षण संस्थान को मिली होम्योपैथिक कॉलेज के रूप में मान्यता

  दयालबाग शिक्षण संस्थान को  मिली  होम्योपैथी कॉलेज की मान्यता होम्योपैथी का इतिहास और समकालीन महत्व होम्योपैथी का इतिहास 18वीं शताब्दी के अ...