नागरिक मंच ने राम प्रकाश धर्मार्थ चिकित्सालय को भेंट की सहयोग सामग्री

 हरिद्वार नागरिक मंच का सेवा भाव अनुकरणीय ...डॉक्टर कंसल

हरिद्वार नागरिक मंच ने श्री राम प्रकाश मेमोरियल हॉस्पिटल को उपलब्ध कराई सेवा सामग्री

 हरिद्वार। शहर की प्रमुख सामाजिक संस्था हरिद्वार नागरिक मंच के पदाधिकारियों ने संस्था की ओर से चलाए जा रहे सेवा अभियान के अंतर्गत  शुक्रवार को श्री स्वामी विवेकानंद चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित  रामप्रकाश मेमोरियल चैरिटेबल अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों की मदद के लिए सेवा सामग्री उपलब्ध कराई। जिसमें बड़ी संख्या में मास्क, सैनिटाइजर, बेडशीट और कंबल आदि सामग्री के साथ साथ यथार्थ गीता की पुस्तकें भी शामिल हैं।

 संस्था के पदाधिकारियों ने यह सभी सामान अस्पताल के निदेशक डॉक्टर अश्वनी कंसल को उपलब्ध कराया। 

संस्था के सेवा भाव की सराहना करते हुए डॉक्टर अश्वनी कंसल ने कहा कि हरिद्वार नागरिक मंच का यह प्रयास बेहद सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस समय जिस तरह का दौर चल रहा है सामाजिक संस्थाओं की भूमिका इसमें बहुत महत्वपूर्ण है। हम एक दूसरे का साथ देकर ही कोरोना काल जैसी विकट स्थिति पर विजय पा सकते हैं। इसके लिए उन्होंने संस्था के पदाधिकारियों को साधुवाद दिया।

 हरिद्वार नागरिक मंच के संस्थापक अध्यक्ष सतीश कुमार जैन ने कहा कि संस्था भविष्य में भी अपना सेवा अभियान लगातार जारी रखेगी।

 मंच के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने राम प्रकाश मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही  युवाओं को हरिद्वार की जनता की ओर से सराहा । मंच की ओर से उन्होंने हर संभव सहयोग देने की आश्वासन भी दिया। संस्था के संरक्षक अविनाश चंद्र ओहरी तथा उपाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि शहर में स्वास्थ्य सेवाओं को और ज्यादा मजबूत किए जाने की जरूरत है लेकिन रामप्रकाश मेमोरियल चैरिटेबल अस्पताल के चिकित्सकों ने अपनी बेहतर सेवाओं से शहर की जरूरतों को काफी हद तक पूरा किया है। उन्होंने चिकित्सकों को बेहतर सेवाओं के लिए साधुवाद दिया ।

हरिद्वार नागरिक मंच के महामंत्री राजेश शर्मा ने कहा कि संस्था का सेवा अभियान अनवरत जारी है, संकट की इस घड़ी में संस्था सभी लोगों के साथ हर कदम पर खड़ी है ।

इस दौरान समाजसेवी डॉ महेंद्र आहूजा, सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी विमल गर्ग, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद शर्मा, जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर संजय शाह, डॉ जितेंद्र गुप्ता और निधि धीमान सहित अस्पताल के कई चिकित्सक और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने हरिद्वार नागरिक मंच के प्रयासों की सराहना की।



No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...