कोविड कर्फ्यू के कारण हरिद्वार में पसरा हुआ है सन्नाटा
हरिद्वार 6 म ई(विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) विश्व विख्यात तीर्थ नगरी हरिद्वार इन दिनों कोविड कर्फ्यू के कारण सुनसान पडी हुई हैं। जिस हरकी पैडी पर रोज हजारों लोग आया करते थे वँहा आज कल केवल अस्थियां विसर्जन करने वाले कुछ लोग ही तीर्थ पुरोहितो के साथ नज़र आ रहे हैं, प्रशासन ने कोविड कर्फ्यू को दस म ई तक बढ़ा दिया है। प्रदेश भाजपा सरकार ने चार धाम यात्रा स्थगित कर दी है। जिसके चलते हरिद्वार का होटल, पर्यटन व्यवसाय प्रभावित हुआ है। कोविड कर्फ्यू के दौरान सुबह से दोपहर बारह बाजे तक ही आवश्यक वस्तुओं की दुकाने खोलने की छूट दी गई है। हरिद्वार के सारे बाजार बंद है। केवल मैडिकल स्टोर, हास्पिटल, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन ही खुलै हैं जाँहा पर लोगो की आवाजाही कम है।
No comments:
Post a Comment