कोविड हेल्प डेक्स

 त्यागी विकास एवं कल्याण सभा उत्तराखंड ने शुरू किया निःशुल्क कोविड  हेल्प डेक्स

हरिद्वार 15 म ई (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 



 त्यागी विकास एवं कल्याण सभा ( रजि0) उत्तराखंड ने कोविड से बचाव एवं चिकित्सा के लिए हरिद्वार, रूडकी में निःशुल्क कोविड हेल्प डेक्स  प्रारंभ किया जिसका शुभारंभ त्यागी विकास एवं कल्याण सभा उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष सुशील त्यागी ने किया। इस अवसर पर सुशील त्यागी ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है जनता ही जनार्दन है और संकट के समय समाज के सम्पन्न वर्ग, समाजसेवी संस्थाओ का यह दायित्व बनता है कि वे आगे आकर पीडित मानवता की सेवा करे। उन्होंने बताया कि त्यागी विकास एवं कल्याण सभा उत्तराखंड ने कोविड काल में समाज को राहत पहुँचाने के लिए कोविड सहायता केन्द्र प्रारंभ किया है जिसमें त्यागी समाज को प्राथमिकता दी जाएगी  साथ ही समाज के अन्य वर्ग भी इस कोविड सेवा केन्द्र का लाभ उठा सकते हैं। संस्था के महामंत्री प्रतोष त्यागी ने बताया कि इस कोविड सहायता केन्द्र में निःशुल्क आक्सीजन, चिकित्सा, कोविड किट ,मास्क, सैनिटाईजर आदि दिया जाऐगा साथ ही कोविड के मरीजो को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करके उनका इलाज भी करवाया जाऐगा। उन्होंने सहायता के लिए मोबाइल न0 भी जारी किये जो निम्न प्रकार है :- सुशील त्यागी 9897107057 , प्रतोष त्यागी 9001777484, अशोक त्यागी 9411157590, योगेश त्यागी 7983264041 ,प्रतोष त्यागी ने बताया कि उपरोक्त मोबाइल नम्बर पर  कोविड सेवा केन्द्र से सहायता प्राप्त की जा सकती है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...