श्रीमहंत नरेंद्र गिरि और आनंद गिरि विवाद का हुआ पटाक्षेप


 प्रयागराज/हरिद्वार 26 म ई (गोपाल रावत वरिष्ठ पत्रकार) अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि और उनके शिष्य आनंद गिरि के बीच विवाद का पटाक्षेप हो गया है निरंजनी अखाडे के लिए गले की फांस बने इस विवाद के समाधान हो जाने पर निरंजनी अखाडे और श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने राहत की सांस ली है। महंत नरेंद्र गिरि और उनके शिष्य आनंद गिरि के बीच विवाद का मामला,अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के हस्तक्षेप के बाद विवाद का हुआ पटाक्षेप,आनंद गिरि ने अपने गुरु महंत नरेंद्र गिरी के पैर पकड़कर मांगी माफी,सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर समाचार पत्रों में दिए गए बयानो को लिया वापस। स्वामी आनंद गिरी ने अपने गुरु और निरंजनी अखाड़े के पंच परमेश्वर से भी मांगी माफी,।महंत नरेंद्र गिरि ने श्री मठ बाघम्बरी गद्दी व बड़े हनुमान मंदिर में आने पर लगाई पाबंदी हटाई,। महंत नरेंद्र गिरी ने अपने शिष्य स्वामी आनंद गिरी पर लगाए आरोपों को भी लिया वापस,14 मई को पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी से निष्कासित करने के बाद गुरु शिष्य के बीच बढ़ा था विवाद ।स्वामी आनंद गिरी पर परिवार से संबंध रखने और मठ और मंदिर के धन के दुरुपयोग के मामले में हुई थी कार्रवाई । अखाड़े व मठ, मंदिर से निष्कासित किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार आनंद गिरि दे रहे थे अपने गुरु महंत नरेंद्र गिरी के खिलाफ बयान इस सुलहनामे से एक और विवाद समाप्त हो गया है। 


No comments:

Post a Comment

Featured Post

सेवा पखवाड़े के रूप में शुरू किया भाजपाइयों ने मोदी का जन्मदिन

हरिद्वार 17 सितंबर विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा जिला हरिद्वार ने उनकी दीर्...