आध्यात्मिक गुरु योगेश्वर पुष्प नंदन महाराज को दी गई भू समाधी
श्रीसिद्धाश्रम मयूर विहार ज्वालापुर के परमाध्यक्ष आध्यात्मिक गुरु योगेश्वर पुष्प नंदन महाराज शनिवार को हो गए थे ब्रह्मलीन
हरिद्वार 2 म ई (संजय वर्मा)
श्रीसिद्धाश्रम ज्वालापुर के परमाध्यक्ष आध्यात्मिक गुरु योगेश्वर पुष्प नंदन महाराज को उनकी अंतिम इच्छा के अनुसार श्री सिद्धाश्रम मयूर विहार ज्वालापुर में भू समाधी दी गई। कोविड गाइड लाईन का पालन करते हुए उनके शिष्य राजेश अंगिरा एवं भक्तजनो ने संत परम्परा के अनुसार वैदिक मंत्रो के उच्चारण और धार्मिक विधि विधान के साथ भू समाधी दी ।इस अवसर पर कृष्णा देवी, तेजस्वी अंगीरा, सानवी, दलीप कुमार, गुरूजिंदर सिंह, रोहित सिंह, बलविन्द्र बक्शी, आदित्य नागर, लवदीप सिंह, संजय खन्ना, कुलदीप कुमार, राजीव कपूर, दिनेश गोयल, किशन लाल, नरेश कुमार सहित श्रीसिद्धाश्रम के ट्रस्टीयो ने अश्रुपूर्ण विदाई दी। आध्यात्मिक गुरु योगेश्वर पुष्प नंदन महाराज के ब्रह्मलीन हो जाने से शोकाकुल उनके भक्तजनो, गणमान्य लोगों, विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीयो ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके शिष्य राजेश अंगिरा को सांत्वना दी।
No comments:
Post a Comment