साथी हाथ बढाना सेवा अभियान

 इन्डियन आईडल और देवभूमि समाचार ने मिशन ‘साथी हाथ बढ़ाना’ के तहत वितरित की गरीब लोगों को राशन किट



देहरादून  22 म ई (  जे के रस्तौगी  संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून) 



 इस वक्त पूरा देश कोरोना जैसी खतरनाक महामारी की चपेट मे है, रोजाना मौतों के आंकड़ों ने सरकार की नींद उड़ा दी है, वहीं न जाने कितने ऐसे लोग हैं जो इस महामारी का शिकार हो गये हैं। 

सरकार ने लोगों को कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी के कुप्रभाव से बचाने के लिए एक बार फिर मिनी लाकडाउन लगाने का फैसला किया है। गौरतलब है कि इस मिनी लाकडाउन ने रेहड़ी पटरी वाले व दैनिक कामगारों के जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है, उन परिवारों के सामने रोजी रोटी का संकट गहरा गया है। 

ऐसे वक्त में समाचार पत्रिका इन्डियन आईडल व देवभूमि साप्ताहिक समाचार पत्र ने ‘साथी हाथ बढ़ाना’ मुहिम के तहत ऐसे गरीब परिवारों को राशन किट वितरित करी जिसमें कच्चे राशन मे-

आटा,चावल,दाल,रिफाईन्ड,मसाले,नमक,चीनी,पानी की बॉटल के साथ सेनिटाईजर व मास्क वितरित किये गये। 

इस क्रम में तकरीबन 70 परिवारों को  पूर्व राज्यमंत्री एवं समाज सेविका सुश्री सारिका प्रधान के नेतृत्व में पत्रिका के प्रधान संपादक व समाज सेवी अनिल कुमार कक्कड़,  समाज सेवी विनय ढ़ींगड़ा,पत्रिका के उप संपादक सलीम रज़ा व देवभूमि समाचार पत्र के संपादक राजशेखर भट्ट ने राशन किटे बाटी।

 मुहिम ‘साथी हाथ बढ़ाना’ में लोग बढ़-चढ़ कर अपना आर्थिक योगदान दे रहे है।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...