ज्वालापुर के प्रसिद्ध वैद्य एवं पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष ,वरिष्ठ समर्पित कांग्रेसी नेता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रसिद्ध वैद्य, आयुर्वेदाचार्य"वैद्य श्री सोमदत्त जी शर्मा"अपने शताब्दि (102) वर्ष पूर्ण करते हुए का आकस्मिक निधन कल रात्री 9:00 बजे उनके निवास स्थान पर होगया, जो कि अपने आप मे एक युग का अन्त है , आप इस समाज के आगे एक आदर्श के रूप मे अपना स्थान छोड गए जो की आपके राजनैतिक, सामाजिक, आध्यात्मिक, और आपकी कुशल वैद्यकीय आयुर्वेद की छवी इस समाज पर हमेशा आपकी स्मृतियों की छाप छोडेगी, और आपका स्थान हमेशा रिक्त रहेगा। उपरोक्त जानकारी वैद्य सोम दत्त शर्मा जी के नाती समाजसेवी अंकुर पालिवाल ने दी। गोविंद कृपा परिवार की ओर से दिवंगत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि।
माँ गंगा उनकी आत्मा को शांति प्रदान कर श्री हरि नारायण के चरणो में स्थान दे , भाई मुकेश शर्मा, राजेश शर्मा, आमेश शर्मा एवं स
भी परिजनों को इस असीम दुःख को सहने की शक्ति दें।ओम् शांति ।
No comments:
Post a Comment