करोना से बचाव के लिए बैठक




*भगवानपुर*(राज वर्मा संवाददाता गोविंद कृपा भगवान पुर) 

  भगवानपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुबोध राकेश ने सैनिटाइजर व्यवस्था एवं कोरोना वैक्सीन को लेकर नगर पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में निर्देशित किया गया कि नगर पंचायत के सभी वार्डों को प्रतिदिन सैनिटाइजर किया जाए। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि कोरोना की रोकथाम के लिए बाजारों व वार्डों को सैनिटाइजर करना अति आवश्यक हैं।  सफाई सफाई कर्मियों को पूरी तरह सुरक्षा उपकरणों से लैस करने को कहा।  इस दौरान उन्होंने भगवानपुर नगर पंचायत के वासियों से अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा करो ना की गाइडलाइन का पालन करें। आवश्यक काम के लिए घर से बाहर निकले। इस मौके पर सभासद प्रतिनिधि नीटू मांगेराम,भूरा पंडित प्रतिनिधि,डॉक्टर अमीर आलम, इरफान ठेकेदार,पाल सिंह सभासद,गुलबहार सभासद, सभासद मोकम सिंह, आशीष धीमान,अय्यूब अली सभासद, अजय गोयल सभासद,फरमान सभासद प्रतिनिधि, संजीव कुमार लिपिक,शाकिर अली लिपिक,इत्यादि लोग उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

Featured Post

रोटरी क्लब कनखल ने करवाई कैदियों के स्वास्थ्य की जांच

  स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन से कैदियों को मिला लाभ-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 23 सितम्बर। रोटरी क्लब कनखल द्वारा जिला कारागार रोशनाबाद में ...