गंगा नगरी में कोई भूखा न रहे :-जगदीश लाल पाहवा

समाजसेवी  जगदीश लाल पाहवा जरूरतमदो को बँटवा रहे हैं राशन


हरिद्वार 15 म ई  (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) करोना काल में जँहा लोग इलाज, आक्सीजन के अभाव में दम तोड़ रहे हैं ऐसे समय में कोई भूख से न मरे इसी उद्देश्य  से 


वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा  हर जरूरतमंद तक राशन भिजवाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने ने कहा कि गंगा नगरी में कोई भूखा न रहे  हमाारी ईश्वर से यही प्रार्थना है और   इस अभियान के अन्तर्गत अब तक जगजीत पुर,जमालपुर कलाँ,  सिडकुल की बस्तियों में अपने सहयोगीयो दीपक छाछर, विश्वास सक्सेना, नारायण आहूजा, जगदीश विरमानी, संजय वर्मा के माध्यम से राशन बँटवा चुके हैं। उन्होंने ने बताया कि यह सेवा कार्य आगे भी जारी रहेगा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...