~~~~~~~~~~~~~~
हरिद्वार 7 म ई (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)
*कोरोना के दूसरे आपदा काल में अकस्मात आवश्यकता पड़ने पर, रोगियों के जीवन रक्षण हेतु* शुक्रवार को *सुप्रयास कल्याण समिति के स्वास्थ्य समिति के सचिव डॉ शिवमनारायण शर्मा* के नेतृत्व में संस्था के युवा साथियों द्वारा जिला ब्लड बैंक में जाकर रक्तदान किया गया, इस अवसर पर संस्था द्वारा किये जा रहे रक्तदान हेतु *स्मृति चिन्ह देकर समान्नित भी किया गया।*उक्त जानकारी संस्था के महामंत्री डा0 सत्य नारायण शर्मा ने प्रदान करते हुए बताया कि रक्तदान करने वालों में *डॉ शिवम नारायण शर्मा, सचिन कश्यप, हर्षित रतूड़ी, मुकुल , शिवा,मिथुन एवम
प्रियंकुश * रहे।
No comments:
Post a Comment