ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद गिरि महाराज का मनाया गया संन्यास दिवस

 --- ब्रह्मलीन पूज्य 'परम गुरुदेव जी' का “संन्यास दिवस" मनाया गया ---


 हरिद्वार 15 म ई 





  निवृत्त शंकराचार्य, पद्मभूषण अनन्तश्रीविभूषित ब्रह्मलीन पूज्यपाद 'परम गुरुदेव' श्री स्वामी सत्यमित्रानन्द गिरि जी महाराज का 'संन्यास दिवस' "अक्षय तृतीया" को प्रतिवर्ष उनके संन्यासी शिष्यों एवं देश-विदेशों में शिष्यों, अनुयायियों द्वारा बड़े धूम-धाम से मनाया जाता है। किन्तु, इस बार 'कोरोना वायरस' जन्य वैश्विक महामारी एवं देश में "लॉकडाउन" के कारण केंद्र और राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुपालन अन्तर्गत बड़े सरल ढंग से हरिद्वार में "समन्वय कुटीर" के आदिशंकराचार्य सभागार में सीमित संख्या में जूनापीठाधीश्वर, आचार्यमहामण्डलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज “पूज्य आचार्यश्री" के पावन सानिध्य में उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा परम गुरुदेव के 'पादुका' पूजन, उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाया गया। 


समन्वय सेवा ट्रस्ट एवं भारतमाता मन्दिर के अध्यक्ष पूज्य जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज "आचार्यश्री" के निर्देशन में महामण्डलेश्वर पूज्य स्वामी अखिलेश्वरानन्द गिरि जी, महामण्डलेश्वर पूज्य स्वामी अपूर्वानन्द गिरि जी, महामण्डलेश्वर पूज्य स्वामी ललितानन्द गिरि जी, पूज्य स्वामी कैलाशानन्द गिरि जी ने परम गुरुदेव की पादुकाओं पर पुष्पार्चन किया।


श्री गुरुदेव की पवित्र चरण-पादुकाओं की पावन सन्निधि में, उनके उस कक्ष में जहाँ वे नित्य आकर भक्तों को दर्शन, आशीर्वाद एवं स्वहस्ते प्रसाद वितरण करते थे, उस पवित्र स्थान से "समन्वय परिवार" जबलपुर के द्वारा आयोजित "गूगल मीट" द्वारा पूज्य "आचार्यश्री" जी एवं पूज्य स्वामी अखिलेश्वरानन्द गिरि जी ने "भारतीय संन्यास परम्परा" के विविध पक्षों पर तथा ब्रह्मलीन परम गुरुदेव के संन्यासी जीवन पर अपने विचार अभिव्यक्त किये ! 


इस अवसर पर भारत जनहित ट्रस्ट, राघव कुटीर स्थित परम गुरुदेव की 'समाधि' पर स्थापित परम गुरूदेव के 'आत्मस्वरूप आत्मलिंग' की पूजा अर्चना की गई ! पूज्य 'आचार्यश्री' जी एवं आई. डी. शास्त्री जी ने 'समाधि' पर पुष्प-अर्चना की !

No comments:

Post a Comment

Featured Post

रोटरी क्लब कनखल ने करवाई कैदियों के स्वास्थ्य की जांच

  स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन से कैदियों को मिला लाभ-डा.विशाल गर्ग हरिद्वार, 23 सितम्बर। रोटरी क्लब कनखल द्वारा जिला कारागार रोशनाबाद में ...