देहरादून 21 म ई (जे के रस्तौगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून) भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं कोविड-19 कंट्रोल रूम प्रभारी सुशील त्यागी ने शुक्रवार को सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भेंट करने के बाद बताया कि जून के पहले हफ्ते में रूडकी स्थित राजकीय अस्पताल में आईसीयू वेंटिलेटर युक्त कक्ष का मुख्य मंत्री तीरथ सिंह रावत लोकार्पण करेंगे । सुशील त्यागी ने बताया कि 30 अप्रैल 21को मेरे द्वारा रूडकी अस्प्ताल में icu वेंटिलेटर सहित स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को जनहित में जो पत्र लिखा गया था ,उस पर मुख्यमंत्री के आदेशनुसार त्वरित गति से कार्य हुआ और वह लगभग तैयार हो गया है । सुशील त्यागी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने जून के पहले हफ्ते में इस आईसीयू को सभी सुविधाओं से सुसज्जित होने पर जनता को समर्पित करने के लिए अपनी सहमति भी प्रदान कर दी है। उन्होंने ने बताया कि
मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान उनका छह बिंदुओं पर ध्यान आकर्षित करते हुए उनसे जनहित में तुंरत कार्यवाही करने का आग्रह किया। 1 :- 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों के लिए वैक्सीनेशन व्यवस्था को आधार लिंक से जोड़ा जाए जिससे ग्रामीण अंचलों में सभी लोग वैक्सीनेशन करा सके ।
2. प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए ।
3. किसान हित में सहकारी समितियों द्वारा फसली ऋण पर 3 माह का ब्याज माफ किया जाए ।
4 किसानों के गन्ना भुगतान के शत-प्रतिशत आदेश पारित कर किसानों को भुगतान दिलाया जाए ।
5 कोविड-19 के दृष्टिगत लगाए गए कर्फ्यू अवधि मैं स्कूल फीस माफ की जाए
6 सहकारी बैंकों में एकमुश्त समाधान योजना को बढ़ाया जाए ।
7 ट्यूबेल एवं घरेलू बिजली के बीलो पर सरकार द्वारा सरचार्ज माफी योजना जो 18 मई तक थी उसको 2 माह के लिए बढ़ाया जाए ।
इन सात बिंदुओं सहित माननीय मुख्यमंत्री जी को एक मांग पत्र देकर । उनके द्वारा किये जा रहे जनहित के कार्यो के लिए आभार प्रकट किया साथ हरिद्वार में त्यागी समाज के लिए एक घाट के निर्माण के आदेश भी मुख्यमंत्री द्वारा जिलाधिकारी हरिद्वार को दिए गए।
No comments:
Post a Comment