💥 *योग तो करें पर कर्मयोग भी करें-पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज*
ऋषि केश 29 म ई (अमरेश दूबे संवाददाता गोविंद कृपा ऋषिकेश)
परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश, यूथ न्यूज आॅनलाइन, इन्डियन योग एशेसिएशन और राष्ट्रीय युवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय योग ई-काॅन्क्लेव का आॅनलाइन आयोजन कई संस्थाओ के सहयोग से किया गया, जिसमें विश्व विख्यात योगाचार्य और पूज्य संतों का दिव्य मार्गदर्शन और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।
अन्तर्राष्ट्रीय योग ई-काॅन्क्लेव के उद्घाटन अवसर पर परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष पूज्य स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा कि वर्तमान समय में हमारे चारों ओर जो परिदृश्य है उसका संयम और धैर्य के साथ सामना करने के लिये हम सब को तैयार रहना बहुत जरूरी है। दुनिया तेजी से बदल रही है, बढ़़ते प्रदूषण के कारण प्रकृति और पर्यावरण का हर दूसरे दिन एक नया स्वरूप देखने को मिल रहा है। पहले केदारनाथ का प्रलय, अब कोरोना का कहर और फिर क्लाईमेंट चेंज की समस्या, कभी वाट्र शार्टेज़, कभी ताऊते तो कभी यास तूफान आदि अनेक चुनौतियां हमारे सामने हैं। सरकार के साथ-साथ हम सबका भी राष्ट्रीय कर्तव्य एवं दायित्व है कि सब मिल कर इन सब चुनौतियों का सामना करें।
कोविड-19 ने मन और मस्तिष्क पर एक मनोवैज्ञानिक दवाब उत्पन्न किया है। पूरे वैश्विक स्तर पर तनाव, चिंता, भय, हताशा, जीवन से ऊब, आदि अनेक मनोविकारों को जन्म दिया है, साथ ही इस समय मंदी और बेरोजगारी भी बढ़ गयी है, इन सब मनोविकारों से उबरने तथा एक सकारात्मक मार्ग पर वापस आने के लियेे सबसे सहज और प्रभावी उपाय है ‘‘योग, प्राणायाम और ध्यान।’’ इस समय योग, ध्यान और प्राणायाम का यूनिवर्सल एजुकेशन बहुत जरूरी है ताकि हम सभी के अन्दर इम्युनिटी और ह्यूमैनिटी दोनों को सुरक्षित किया जा सके।
पूज्य स्वामी जी ने कहा कि योग को हम अपनी जीवनचर्या बनायें। योग करें, रोज करें और मौज करें क्योंकि निरोगी काया से ही हम जीवन का सही आनन्द ले सकते हैं इसलिये करें योग और रहें निरोग। योग से अपनी ग्राऊडिंग और एकरिंग मजबूत बनायें। योग न केवल शारीरिक आसनों का नाम है बल्कि शरीर का आत्मा से, आत्मा का परमात्मा और प्रकृति से संयोग भी कराता है। प्राणायाम अर्थात प्राणों का आयाम। इससे जीवन शक्ति बनी रहती है, ऊर्जा पर नियंत्रण होता है और शरीर में आक्सीजन का प्रवाह बना रहता है, जो इस समय की सबसे बड़ी जरूरत भी है। इस समय योग के साथ सहयोग की भी अत्यंत आवश्यकता है इसलिये योग तो करें पर कर्मयोग भी करें।
पूज्य स्वामी जी ने कहा कि आज विश्व पाचन स्वास्थ्य दिवस है और इस वर्ष 2021 में आज के दिन की थीम भी ‘ओबेसिटी एन ऑनगोइंग महामारी’ रखी गयी है। विगत 15/16 माह से बच्चे घरों के अन्दर बंद हैं। उनकी शारीरिक गतिविधियाँ और खेल कूद लगभग बंद से ही हो गये हैं तथा खान-पान की भी अस्त व्यस्तता से भी मोटापा बढ़ रहा है इसलिये योगमय संस्कृति को अपनाना ही सबसे सहज मार्ग है।
राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष पूज्य स्वामी गोविंद देव गिरि जी महाराज जी ने कहा कि योगः कर्मसु कौशलम् अर्थात् “कर्मों को कुशलतापूर्वक करना ही योग है। दूसरे का अहित किये बिना कुशलता पूर्वक कर्म करना ही योगमय जीवन है। कर्म करने से पूर्व योगस्थ हो जाना ही योग हमें सिखाता है।
श्री पंचायती निरंजनी अखाडा महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी कैलाशानंद गिरि जी ने कहा कि योगेश्वर भगवान महादेव आदियोगी है। व्यायामात् लभते स्वास्थ्यं, दीर्घायुष्यं बलं सुखं। आरोग्यं परमं भाग्यं, स्वास्थ्यं सर्वार्थसाधनम्। अर्थात व्यायाम से स्वास्थ्य, लम्बी आयु, बल और सुख की प्राप्ति होती है। निरोगी होना परम भाग्य है और स्वास्थ्य से अन्य सभी कार्य सिद्ध होते हैं॥
सर्व योग इंटरनेशनल इटली की संस्थापक डॉ. एंटोनियेटा रोजी ने कहा कि योग भारत की अमूल्य देन है। मेरा तीस वर्षो का अनुभव है कि योग मनुष्य के पूरे चिंतन को बदल देता है। योगमय जीवन पद्धति जितनी जल्दी अपना ली जाये, उतना ही श्रेष्ठ होता है।
हिमांशु पांडे, एडिटर-इन-चीफ यूथ न्यूज। मॉडरेटर और होस्ट श्री तनुज नारायण ने बड़ी ही कुशलता से अन्तर्राष्ट्रीय योग ई-काॅन्क्लेव का संचालन किया। तीन दिवसीय योग ई-काॅन्क्लेव को द आर्ट आफ लिविंग आदि अनेक राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय संस्थाओं ने अपना समर्थन प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment