समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा की ओर से जरूरतमंदो और धार्मिक संस्थाओ को दी जा रही हैं खाद्य सामग्री
गुरुद्वारा सेक्टर टू, आर्य समाज मंदिर, स्वामी नारायण संस्था को दी गई खाद्य सामग्री
हरिद्वार 22 म ई ( रजत अरोड़ा संवाददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) समाज के अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुँचे इसी उद्देश्य से वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा की ओर से प्रतिदिन शहर के विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य सामग्री वितरित करवाई जा रही है। हरिद्वार नागरिक मंच के महामंत्री राजेश शर्मा, दीपक छाछर, अनुराग, विश्वास सक्सेना, कुलभूषण शर्मा, एस के राणा आदि ने शुक्रवार को सेक्टर टू भेल स्थित गुरुद्वारे में लंगर प्रसाद बाँटने के लिए राशन दिया साथ ही आर्य समाज मंदिर एवं सामाजिक संस्थाओ को बाँटने के लिए खाद्य सामग्री, साबुन, मास्क, सैनिटाईजर, सब्जियां, फल आदि प्रदान किये। गुरुद्वारा सिंह सभा भेल सेक्टर टू के सेवादारो, स्वामी नारायण संस्था के पदाधिकारीयो ने समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा एवं उनके सहयोगीयो का आभार प्रकट किया।
No comments:
Post a Comment