थैलेसीमिया जागरूकता संगोष्ठी



*विश्व थैलेसीमिया दिवस के उपलक्ष में मुनीशाभा सेवा सदन पुनर्वास संस्थान एवं दून डिफ्रेंटली एबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय थैलेसीमिया जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन।*

 देहरादून 9 म ई 


विश्व थैलीसीमिया जागरूकता दिवस के अंतर्गत समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल (सक्षम) राष्ट्रीय स्तर पर दिव्यांग जनों के लिए समर्पित संगठन से प्रेरित उत्तराखंड में मुनीशाभा सेवा सदन पुनर्वास संस्थान तथा दून डिफ्रेंटली एबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित ई-मीटिंग (संगोष्ठी) के शुभारंभ में आज विशेषज्ञ होम्योपैथी फिजिशियन डॉ0 डी0डी0 विचित्र (अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय अष्टांग योग आर्गेनाईजेशन दिल्ली) ने बताया थैलेसीमिया एक ऐसी बीमारी है जिसमें हमारे शरीर में खून की कमी होने लगती है या हीमोग्लोविन के बनने में परेशानी शुरू हो जाती है. थैलेसीमिया एक ऐसा रक्त रोग है, जो रक्त द्वारा माता-पिता से अनुवांशिक तौर पर बच्चों तक पहुंचता है। इस बीमारी में बच्चों में खून की कमी होने लगती है, जो कि सेहत के लिए बहुत हानिकारक होता है. आमतौर पर हर सामान्य व्यक्ति के शरीर में लाल रक्त कणों की उम्र करीब 120 दिनों की होती है, लेकिन थैलेसीमिया से पीड़ित रोगी के शरीर में लाल रक्त कणों की उम्र घटकर मात्र 20 दिन ही रह जाती है. इसका सीधा असर व्यक्ति के हीमोग्लोबिन पर पड़ता है और व्यक्ति के एनिमिया के शिकार होने का खतरा बढ़ जाता है.थैलेसीमिया के बारे में बताते हुए उन्होंने इसके निदान की ओर प्रकाश डाला और होम्योपैथी व योग प्राणायाम की की महत्ता को बताया होम्योपैथिक इलाज करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली आम दवाएं  पल्सेटिला,निग्रिकन्स (30 वाँ शक्ति), सिनोथस अमेरिकनस (मदर टिंचर और 6 वाँ पोटेंसी) और फेरम मेटालिकम  को प्राथमिकता दी। थैलेसीमिया से बचाव  हेतु खून की जांच कराना,जेनेटिक टेस्ट कराना,शिशु के जन्म से पहले ही रक्त जांच कराना, कम वसा, हरी पत्तेदार सब्जियांअधिक से अधिक आयरन युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन, नियमित योग और व्यायाम करना  तथा प्राणायाम करने पर भी उन्होंने प्रकाश डाला।

संगोष्ठी में मुनीशाभा सेवा सदन के अध्यक्ष डॉ मुनीश चंद्र ने संस्थान के कार्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया कि संस्था अन्य सेवाभावी संस्थाओं के साथ मिलकर दिव्यांगजनों को उनके पुनर्वास,व्यवसायिक प्रशिक्षण एवं परामर्श देकर उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य कर रही है विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया थैलेसीमिया के अतिरिक्त खून से संबंधित कुछ बीमारियां दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 में दिव्यांगता के अंतर्गत ली गई हैं ।

 निरूपमा सूद उपनिदेशक मुनीशाभा सेवा सदन पुनर्वास संस्थान एवं अध्यक्ष दून डिफ्रेंटली एबल ट्रस्ट ने बताया कि थैलेसीमिया को हराने के लिए थैलेसीमिक अभिभावक संगठन का विस्तार हो, विवाह से पूर्व काउंसलिंग की जाए एवं शादी विवाह से पूर्व ही खून की जांच अवश्य करा ली जाए यदि इन सभी बातों पर ध्यान दिया जाए तो बहुतायत थैलेसीमिया के रोगियों का निदान संभव है।

संस्थान के सचिव एवं निदेशक संगोष्ठी संचालक अनंत प्रकाश मेहरा ने बताया कि इस रोग के पुनर्वास के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर लोगों में जागरूकता लानी होगी एवं प्रत्येक माह ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविर लगाने होंगे और यह रक्त उचित स्थानों पर पहुंचे उसके लिए हर जिले में ब्लड बैंक का होना अति आवश्यक है इस पर सरकार को भी ध्यान देना होगा हमारे उत्तराखंड में 85% भाग पहाड़ है और पहाड़ी क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक कर वहां पर हम रक्तदान शिविर लगायेंगे।जिसका बड़ा लाभ लोगों को मिलेगा ।अंत में संगोष्ठी मे सामाजिक संगठन उत्तराखंड दिव्यांग सशक्तिकरण एसोसिएशन,

उत्तराखंड डैफ वेलफेयर एसोसिएशन के प्रतिभागियों को प्रतिभाग करने के लिए साधुवाद देते हुए उन्होंने बताया जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून संचालक मुनीशाभा सेवा सदन पुनर्वास संस्थान द्वारा अन्य सभी दिव्यांगताओ पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

 संगोष्ठी मे अमित कुमार अध्यक्ष उत्तराखंड दिव्यांग सशक्तिकरण एसोसिएशन,उमेश ग्रोवर अध्यक्ष उत्तराखंड डैफ वेलफेयर एसोसिएशन,अनिल कुमार,हेमलता पंचवाल,विजय कुमार,दिव्यांशु सिंह,प्रवीणा गोला,पूजा मेहरा,डिंपल मेहरा,कृष्णा,सतीश चौहान संचालन कर्ता अनमोल फाउंडेशन,मीनाक्षी चौहान, कपिल रतूड़ी,सचिन बढेरा, अपूर्व नौटियाल ने प्रतिभाग किया। 


 सादर....... *अनंत प्रकाश मेहरा प्रांत प्रचार प्रमुख सक्षम- उत्तराखंड एवं दिव्यांग पुनर्वास विशेषज्ञ*

No comments:

Post a Comment

Featured Post

महा जनसंपर्क अभियान को लेकर भाजपा ओबीसी मोर्चे ने वेद मंदिर में की बैठक

हरिद्वार 20 सितंबर महाजनसंपर्क अभियान को लेकर शुक्रवार  को वेद मंदिर में ओबीसी मोर्चा हरिद्वार की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक में ओबीसी मोर्चा ...