हरिद्वार /जमालपुर कलाँ 8 म ई (आकाश पंवार) हरिद्वार ग्रामीण विधान सभा के विधायक एवं मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के निर्देशानुसार विधान सभा के विभिन्न क्षेत्रों में सैनिटाइजर स्प्रे का कार्य कराया जा रहा है। सैनिटाइजर कार्य माया विहार कॉलोनी और वाईपीएस कॉलोनी में किया गया सैनिटाइजर स्प्रे कार्य जिला मीडिया प्रभारी पंकज चौधरी ने अपने सामने जिम्मेदारी निभाते हुए पूरा कराया सभी के घर में स्प्रे हुआ और जिला मीडिया प्रभारी पंकज चौधरी ने सभी कॉलोनी निवासी को सावधानी बरतने और किसी भी समस्या में उन्हें सम्पर्क करने की बात कही जिला मीडिया प्रभारी पंकज चौधरी की कॉलोनी निवासी सभी ने उनकी सरानहता की और पंकज चौधरी ने आगे भी कॉलोनी में सैनिटाइजर स्प्रे कार्य होता रहेगा जबतक महामारी से छुटकारा नहीं मिल जाएगा बात कहीं
सैनिटाइजर कार्य में उपस्थित रहे
दिनेश पंवार,राजेश गुप्ता, चौधरी जी , संतोष कुमार, विकाश कुमार, जगदीश जोशी, तिवारी जी, आदि कॉलोनी निवासी मोजूद रहे।
No comments:
Post a Comment