शांति कुंज ने बढाये मदद के हाथ

 शांतिकुंज  से राहत सामग्री देकर दल रवाना


हरिद्वार 13 मई (अमर शदाणी संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 


पीड़ित मानवता के सेवार्थ शांतिकंुज परिवार सदैव से अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है। अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डाॅ प्रणव पण्ड्या जी एवं श्रद्धेया शैलदीदी के निर्देशन में शांतिकंुज आपदा प्रबंधन के नौ सदस्यीय राहत दल सामग्री लेकर आज देवप्रयाग के लिए रवाना हुआ। दल को राशन कीट, कपड़े और जीवन रक्षक दवाइयां आदि सामान के साथ भेजा गया। राहत दल को श्री मोहनलाल जी एवं श्री ओंकार जी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यहां बताते चलंें कि 11 मई को देवप्रयाग के थाना क्षेत्र शांति बाजार एवं बौंठ गांव में बादल फटने से भारी मात्रा में आये मलबा नेे तबाही मचाई। इससे अनेक परिवार, घर एवं दुकान को काफी नुकसान पहुंचा है। कई परिवार बेघर हो गये हैं।

अपने संदेश में गायत्री परिवार अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी ने कहा कि मानवसेवा और प्राकृतिक आपदा के निवारण के लिए गायत्री परिवार सदैव तत्पर है। हमारी संवेदना पीड़ित परिवारों के साथ है। हमारे आराध्यदेव परम पूज्य गुरुदेव ने जो सेवा का सूत्र दिया है, उसे शांतिकुंज परिवार नियमित रूप से करता आ रहा है। पूज्य गुरुदेव ने पीड़ितों की सेवा को पुण्यदायी कार्य कहा है।

प्रमुखद्वय के निर्देशन में शांतिकुंज आपदा प्रबंधन दल को एक मिनी ट्रक राहत सामग्री के साथ आज रवाना किया गया। इसमें सौ कीट जिसमें चावल, आटा, दाल, तेल, चीनी, मसाला, दूध पावडर, चायपत्ती, त्रिपाल, कंबल एवं नये कपड़े सहित विभिन्न खाद्य सामग्री हैं। साथ ही जीवन रक्षक दवाइयां तथा सेनेटाइजर, मास्क आदि सम्मिलित हैं। प्रत्येक परिवारों को एक-एक कीट दिये जायेंगे। नरेन्द्र ठाकुर एवं अरुण तोमर के नेतृत्व में नौ सदस्यीय राहत दल रवाना हुआ। इसमे शांतिकंुज एवं देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के युवा शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

नवनिर्वाचित मेयर ने हरिद्वार की जनता का किया आभार प्रकट

  आशीर्वाद की आजीवन ऋणी रहूंगी : -किरण जैसल* *भाजपा की नवनिर्वाचित मेयर किरण जैसल ने निकाली जनता की आभार यात्रा* हरिद्वार 27 जनव...