सडको के किनारे जीवन बिताने वालो को भी वितरित किया जा रहा है भोजन
हरिद्वार 22 मार्च समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा के निर्देशन में फुटपाथ पर अभाव में जिंदगी बिताने वालो को भी करोना काल में राहत पहुँचाने का कार्य दीपक छाछर एवं अनुराग कर रहे हैं। शनिवार को ऋषि कुल चौरहे सहित विभिन्न सडको के किनारे रहने वाले बच्चों को बिस्कुट, केले बाँटे गए। समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा का कहना है कि भूख सबको लगती हैं और इस करोना काल में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे हमारा यही प्रयास है।
No comments:
Post a Comment