Subscribe To
काँग्रेस ने की लोकतंत्र की हत्या :-डा0 जयपाल सिंह चौहान
हरिद्वार 24 जून(विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने कहा की कांग्रेस पार्टी के नेता हमेशा से लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करती रही है भारत में 25 जून 1975 को आपातकाल के रूप में लोकतांत्रिक व्यवस्था पर जो हमला किया गया था वह आज भी देशवासियों के जहन में है तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने जिस तरीके से जनता के सभी मौलिक अधिकारों को निरस्त कर दिया लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर भी सेंसरशिप लगा दी गई और विपक्षी नेताओं को जेल में बंद कर दिया गया उनको नजरबंद कर दिया गया इससे काला अध्याय देश के इतिहास में कभी हो नहीं सकता उन्होंने कहा कि उस समय देश में सभी लोकतंत्र समर्थकों की आवाजों को दबाकर देश में खुल्लम खुल्ला तानाशाही चलाई गई यह सारा कृत्य कांग्रेस की कथनी और करनी को परिभाषित करता है देश आज भी उन काले दिनों को याद करता है जब देश के लोकतांत्रिक ढांचे को नेस्तनाबूद किया गया कॉन्ग्रेस आज भी अपने द्वारा किए गए उस कृत्य के लिए खेद तक नहीं जताती उस समय देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह नष्ट कर दिया गरीबी हटाओ नारे को मजाक बनाकर रख दिया सारी शक्तियां केंद्र सरकार ने अपने हाथों में निहित कर ली थी संविधान में निरंकुश तरीके से संशोधन किया गया था जो 42 वे संशोधन के रूप में देश के सामने आया ऐसे देश और संविधान विरोधी कृत्य करने वाली पार्टी को और उनके नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए इसी श्रंखला में कल कांग्रेस पार्टी के द्वारा जो हर की पौड़ी पर उपवास का कार्यक्रम आयोजित किया गया है और ऐसे दिन आयोजित किया गया है जब देश में आपातकाल थोपा गया था कांग्रेस को काले दिन के लिए उपवास करना चाहिए ताकि जिन लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन हुआ था उनके परिवार जनों को सांत्वना दी जा सके अतः भारतीय जनता पार्टी उनके उपवास के बाद उस कार्यक्रम स्थल पर जाएगी और उस कार्यक्रम स्थल की शुद्धि शाम 4 बजे गंगाजल छिड़क कर करेगी।
Featured Post
सुशासन के पक्षधर थे अटल बिहारी वाजपेई :- प्रोफेसर बत्रा
हिमालय जैसे अटल व्यक्तित्व के धनी थे अटल बिहारी वाजपेई: प्रो बत्रा। हरिद्वार 23 दिसंबर, 2024 महाविद्यालय में सोमवार को छात्र कल्याण परिषद ए...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
#casualLeaveApplication
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
No comments:
Post a Comment