वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता से कोरोना पर लगेगी लगाम : मुकेश कौशिक
क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी के संयोजन में शिवशक्ति आश्रम में आयोजित दो दिवसीय टीकाकरण शिविर में 631 लोगों को लगायी गयी वैक्सीन
श्रीरामलीला समिति भूपतवाला, मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल, हरिद्वार टीम जीवन, भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने शिविर आयोजन में किया सहयोग प्रदान
हरिद्वार, 24 जून। 18$ के लोगों के टीकाकरण हेतु वार्ड नं. 3 में शिवशक्ति आश्रम में दो दिवसीय टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 631 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी।
शिविर के समापन के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के प्रतिनिधि शिक्षाविद् मुकेश कौशिक ने कहा कि वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता से कोरोना पर लगाम लगेगी। जितना अधिक से अधिक टीकाकरण होगा उतना ही भविष्य में आने वाली तीसरी लहर का प्रभाव कम होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्त्ताओं व समाजसेवी संस्थाओं का प्रयास अत्यन्त सराहनीय है।
क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि श्रीरामलीला समिति भूपतवाला, मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल, हरिद्वार टीम जीवन, भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने शिविर आयोजन में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया हैं। क्षेत्र में अनेक शिविर आयोजित कर हजारों लोगों का टीकाकरण करवाया गया है। भविष्य में भी उत्तरी हरिद्वार में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जायेगा।
शिविर को सफल बनाने में शहर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता, मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा, महामंत्री धीरज झा, पीआरओ मोहित प्रजापति, भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि दिनेश शर्मा, जनेश्वर त्यागी, सुखेन्द्र तोमर, मास्टर गंगाराम पाल, गंगाधर पाण्डेय, लालचंद, तेजवंत धीमान, रूपेश शर्मा, प्रमोद पाल, लक्ष्मी त्रिपाठी, सुनील सैनी, सोनू पंडित, भारत नन्दा, विष्णु उपाध्याय, विजय पाल, आशु आहूजा, मनोज पाल, रमेश यादव, रामदयाल, नाथीराम प्रजापति, ज्ञानी हरभजन सिंह, विकास गुप्ता, राघव ठाकुर, आदर्श पाण्डेय, मुकुल नारायण झ्ाा, इन्द्र कपूर, बलदेव कश्यप, अश्वनी विश्नोई, हंसराज आहूजा, रवि चौहान, अर्चित चौहान, परिक्षित रोड, पंकज जोशी, दिव्यम यादव, सुमन बब्बर, संजय पाल, नरेश पाल समेत अनेक भाजपा कार्यकर्त्ताआंे ने सहयोग प्रदान किया। पूर्व मेयर मनोज गर्ग, स्वामी गिरिशानन्द, स्वामी प्रकाश वीर, रवि शर्मा ने शिविर आयोजकों का उत्साहवर्द्धन किया।
No comments:
Post a Comment