ग्रामीण क्षेत्रों में घर -घर बाँटी जा रही हैं इम्यूनिट बूस्टर दवाई
ग्राम विकास अधिकारी के निर्देशन में ग्राम कोविड निगरानी समिति के सदस्य बाँट रहे हैं होम आइसोलेशन कोविड किट एवं आइवर मेकटीन इम्यूनिट बूस्टर दवाई
हरिद्वार /बहादराबाद 1जून (दिनेश कश्यप संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार ग्रामीण)
ग्राम कोविड निगरानी समितियो, आशा कार्यकत्रीयो, एनजीओ संचालको के माध्यम से बहादराबाद विकास खंड के ग्राम पंजनहेडी, अजीत पुर, गाडौवाली, जमालपुर कलाँ आदि में ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा के निर्देशन में ग्राम कोविड निगरानी समितियो के सदस्य, आशा कार्यकत्रीयो के माध्यम से घर -घर जा कर होम आइसोलेशन कोविड किट एवं आइवर मेकटीन इम्यूनिट बूस्टर दवाई वितरित की जा रही हैं। ग्राम जमालपुर कलाँ के ग्राम प्रधान सुशील राज राणा, सचिव अमन दीप कौर के साथ गोविंद कृपा सेवा समिति धर्मार्थ ट्रस्ट की अध्यक्ष अनीता वर्मा, सचिव आकांक्षा पुंडीर, बीएल ओ आशा, आगनवाडी आशा कार्यकत्रीयो ने विभिन्न कालोनियो में जा कर जनसम्पर्क किया और होम आइसोलेशन कोविड किट एवं आइवर मेकटीन इम्यूनिट बूस्टर, मास्क, सैनेटाईजर वितरित किया और लोगो को कोविड गाइड लाईन के पालन करने के लिए प्रेरित किया तथा सरकार की योजनाओं से अवगत करवाया। ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने निगरानी समिति के सदस्यों एवं आशा कार्यकत्रीयो को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में कोविड के संक्रमण की स्थिति, कोविड से होने वाली मृत्यु पर पैनी नज़र रखे और ऐसी घटनाओं से तुरंत अवगत कराया जाऐ, ग्राम पंचायत सचिव अमन दीप कौर और प्रधान सुशील राज राणा ने बताया कि हमारा लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक राहत पहुँचाना और जागरूक करना है जिससे करोना महामारी से हमारा गाँव सुरक्षित रहे।
No comments:
Post a Comment