युवा व्यपारियो का प्रदर्शन

 युवा व्यापारियों ने किया सरकार के द्वारा कोरोना कर्फ्यू में उनकी उपेक्षा के चलते कल थाली तो आज काले झंडे दिखाकर किया विरोध प्रदर्शन


हरिद्वार 2 जून (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार) 



 हरिद्वार में कोरोना संक्रमण के कारण लगे कोरोना कर्फ्यू से व्यापारी अवतरित होने शुरू हो गए हैं जो बाजार खोलने को लेकर लगातार प्रदर्शन करते आ रहे हैं आज एक बार फिर हरिद्वार के युवा व्यापारियों ने उत्तराखंड में अनलॉक प्रक्रिया शुरू करने और बिजली,पानी के बिल, स्कूल फीस,बैंको की ईएमआई,हाउस टैक्स,gst टैक्स आदि माफ करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

प्रदेश में लगे कोरोना कर्फ्यू के अनलॉक प्रक्रिया शुरू करने बिजली के बिल माफ करना बच्चों के स्कूल की फीस माफ करने और टैक्स में छूट दिए जाने को लेकर हरिद्वार के युवा व्यापारियों ने हर की पौड़ी से काले झंडे लेकर काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया प्रदर्शन के दौरान व्यापारियों ने प्रदेश सरकार एवं व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बाजार खोले जाने की मांग को दोहराया।

प्रदर्शन के दौरान युवा व्यापारियों का कहना हैं कि लॉक डाउन के चलते करीब दो साल से व्यापार बिल्कुल ठप पड़ा है और व्यापारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है जिसके चलते एक व्यापारी ना तो अपने बच्चों के स्कूल की फीस जमा कर पा रहा है और ना ही बिजली पानी के बिल और अब तो ये आलम है सरकार व्यापारियों की और बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है हमारी सरकार से मांग है कि वह व्यापारियों के हित में फैसला ले और व्यापारियों को किसी भी प्रकार का एक आर्थिक पैकेज देकर व्यापारियों को जीवन जीने की राह प्रदान करें ,युवा व्यापारी आदित्य झा ने कहा की कल प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की जिला एवं शहर की इकाई ने जो ताली,थाली बजवाकर प्रदर्शन किया मैं जिला महामंत्री से पूछना चाहता हूँ की जिस इकाई ने 50हजार व्यापारियों के साथ बहुत बड़ा आंदोलन करने का ऐलान किया गया था  उसके उल्ट जिस व्यापार मण्डल की इकाई की संख्या 200 दुकानदारों की है वहां थाली पीटते 20 दुकानदार भाई दिखे इसका क्या मतलब हैं यानि के बाकी सब व्यापारी सरकार के फैसले के साथ है या आप के साथ खड़ा होना नही चाहते !

व्यापारियों ने इतने समय से आप सब को अपना सर्वोसर्वा बनाया हुआ है क्या इसलिए कि रोड पर खड़े हो कर थाली पीटे कल किया गया विरोध प्रदर्शन सरकार के विरुद्ध कम अपने अस्तित्व को बचाने के लिए ज्यादा लगा 

चुने हुए पदाधिकारी स्वंयम्भू में अंतर आज कुछ समझ आया होगा! उस व्यापारी के दिल से पूछिए जिसने एक मात्र आपके द्वारा दिए गए आश्वासन पर बैंक या अन्य किसी कंपनी या फाइनेंस वालो से पैसे लेकर अपनी दुकान में माल भरा जो कुम्भ मेला आप लोगों की हटकर्मिता के चलते बलि चढ़ गया अब बैंक वाले और फाइनेंस कंपनी वाले उस बेचारे दुकान दार को पैसे वापस करने के लिए दिन रात प्रताड़ित कर रहे हैं ! 

युवा व्यापारी रवि जैसल ने कहा की जिन व्यापारियों की दुकानें बंद पड़ी है उनको दोहरा नुकसान हो रहा है दुकान बंद रहने के कारण चूहे आदि उनकी दुकानों में रखें सामान का नुकसान कर रहे हैं और घर पर सारे दिन खाली पड़े रहने के कारण दुकानदार मानसिक परेशान हैं और बीमार जैसे हालत हो रहे हैं  दुकान न खुलने के कारण जेब खर्च और घर का खर्च न होने से भी दुकानदार परेशान है 

प्रदर्शन में युवाओं में पूरा जोश और गुस्सा देखने को मिला प्रदर्शन में कोविड गाइडलाइंस के सभी नियमों का पालन करते हुए अमन गर्ग, आदित्य झा, अमन शर्मा, आयुष पराशर, अंकुर, अमित, सोनू, रवि जैसल, अंकित, नवीन, राहुल,सचिन,आदि दर्जनों युवा व्यापारी उपस्थित रहे!

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...