विकास कालोनी उत्थान समिति कर रही है पेडो की देखरेख

 हरिद्वार 2 जून (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा ) विकास कालोनी उत्थान समिति ने  महामना पंडित मदन मोहन मालवीय पार्क विकसित था। जिसकी निरंतर देखरेख समिति के सदस्यों के द्वारा की जा रही है समिति के महामंत्री अवनिश जिंदल ने बताया कि  विकास कॉलोनी स्थित पंडित महामना मदन मोहन मालवीय पार्क में कुछ पेड़ आंधी तूफान से झुक गए थे उनको कॉलोनी वासियों की सहायता से ठीक करवाया और सभी पेड़ों के नीचे पानी रुकने के लिए थामले बनवाए।उनहोने कहा कि पौधे लगाना तो आसान है लेकिन उनको पेड बनाने के लिए निरंतर देखरेख की आवश्यकता होती है और इस कार्य को विकास कालोनी उत्थान समिति निरंतर समाज के  सहयोग कर रही है। समिति के अध्यक्ष अरूण त्यागी ने बताया कि हमारी संस्था ने नहर के किनारे सिचाई विभाग के सहयोग से नक्षत्र वाटिका भी विकसित की है। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने श्रमदान किया 



(वृक्ष ही जीवन है ,पेड़ बचाएं हरियाली लाएं)

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...