पौडी 27 जून ( जसवंत सिंह रावत) *सक्षम , पौड़ी गढ़वाल* ने हेलेन केलर की जयंती धूमधाम से मनाई । जिला अध्यक्ष श्री नरेन्द्र प्रसाद टम्टा की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद , पौड़ी के सभागार में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री दिनेश बिष्ट प्रांत युवा प्रमुख सक्षम उत्तराखंड, विशिष्ट अतिथि श्री अनिल सेमवाल सहायक समाज कल्याण अधिकारी पौड़ी , प्रांत सह सचिव श्री कपिल रतूड़ी , जिला अध्यक्ष पौड़ी श्री नरेंद्र प्रसाद टम्टा , नगर अध्यक्ष पौड़ी श्री कांता प्रसाद ने हेलेन केलर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए । मुख्य अतिथि प्रांत युवा प्रमुख सक्षम,उत्तराखंड श्री दिनेश बिष्ट ने हेलेन केलर के जीवन वृत्त पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हेलेन केलर असामान्य प्रतिभा की धनी थी । जो कि दिव्यांगों सहित सकलांग लोगों के लिए प्रेरणाश्रोत थी। उन्होंने बताया कि हेलेन केलर एक लेखक व समाजसेविका थी । उनकी *मेरी जीवन की कहानी* नामक पुस्तक इतनी चर्चित हुई कि उसकी बिक्री की रॉयल्टी से उन्होंने एक मकान खरीद लिया ।समाज सेवा के क्षेत्र में उन्हें 1936 में थियोडोर रूजवेल्ट विशिष्ट सेवा पदक , 1964 में राष्ट्रपति स्वतंत्रता पदक व 1965 में विमेन ऑफ हाल फेम के सम्मान प्राप्त हुए । शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें स्कॉटलैंड , गलासगो, जर्मनी व दिल्ली विश्वविद्यालय से डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी गई । उनकी असाधारण प्रतिभा के कारण अन्य लोगों को प्रेरणा देने के उद्देश्य से सक्षम द्वारा प्रत्येक वर्ष उनकी जयंती मनाई जाती है । सहायक समाज कल्याण अधिकारी श्री अनिल सेमवाल ने दिव्यांगजनों हेतु सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी । विशेषकर उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों को वोट देने हेतु बी एल ओ के माध्यम से घर पर ही वेलेट पेपर उपलब्ध कराने की व्यवस्था है। सक्षम की स्मारिका *समर्पण* का भी इस अवसर पर विमोचन किया गया तथा दस 10 दिव्यांगजनों को राशन किट वितरण की गई और एक दिव्यांग को बैशाखी भी दी गई । जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र प्रसाद टम्टा ने सभी अतिथियों व कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम में प्रांत सहसचिव श्री कपिल रतूड़ी , जिला महिला प्रमुख श्रीमती दुर्गा चौहान , जिला प्रचार प्रमुख श्रीमती मधु कुकसाल , जिला उपाध्यक्ष श्री उद्धव भट्ट , जिला रोजगार प्रमुख श्रीमती पिंकी बिष्ट , जिला सह एडवोकेशी प्रमुख श्रीमती कुसुम नेगी , नगर अध्यक्ष पौड़ी श्री कांता प्रसाद , नगर सचिव पौड़ी श्री देवेन्द्र नेगी , नगर महिला प्रमुख पौड़ी श्रीमती विजय लक्ष्मी , नगर सांस्कृतिक प्रमुख श्री भक्ति शाह , नगर के सक्रिय कार्यकर्ता श्री विकास खंडूडी , पौड़ी ब्लाक प्रमुख पौड़ी श्रीमती रुपा बहुगुणा , पूर्व खंड कार्यवाह कोट राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्री आकाश बिष्ट , कोट ब्लाक अध्यक्ष श्री रमेश बेलवाल , दुगड़ा ब्लाक अध्यक्ष श्री चंद्रमोहन गौड़ , डॉक्टर अजय रावत , श्रीमती रीना देवी , श्रीमती रीना चौहान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Subscribe To
Featured Post
स्वामी विवेकानंद एकेडमी का वार्षिक परीक्षा परिणाम हुआ घोषित
हरिद्वार/ श्यामपुर कांगड़ी 1 अप्रैल स्वामी विवेकानंद एकेडमी जूनियर हाई स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभ...
-
बहुत अच्छी जानकारी है कृपया ध्यान से पढ़ें . 👉ये है देश के दो बड़े महान देशभक्तों की कहानी.... 👉जनता को नहीं पता है कि भगत सिंह के खिल...
-
#casualLeaveApplication
-
*लो जी जारी हो गई उत्तराखंड सरकार की guideline ,मुख्य सचिव ने बताया क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा* देहरादून- मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने की...
-
सरस्वती शिशु मंदिर गंगा निलियम में हुआ पुरस्कार वितरण समारोह हरिद्वार 10 मार्च ( आकांक्षा वर्मा संवादाता गोविंद कृपा हरिद्वार ) मायापुर ...
-
घीसा संत की वाणी जीता कूं तो गम नहीं, ना कुछ मोल न तोल । शरणै आये दास कूं, सुनो घीसा राम के बोल ॥८२॥ जीता घीसा राम का, ज्यूं मेहन्दी का पात...
-
यमुना नदी स्वच्छ व निर्मल बनाने की प्रतिबद्धता के संकल्प संग दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट (डीईआई) ने मनाई एलुमनी कनेक्ट 2024 ज्योति एस, दय...
-
. सरस्वती शिशु मंदिर मायापुर में हरेला सप्ताह के अंतर्गत आयोजित की गई चित्रकला प्रतियोगिता हरिद्वार 19 जुलाई (आकांक्षा वर्मा संवाददाता गो...
-
रुड़की 21 जनवरी( संजय सैनी संवादाता गोविंद कृपा रुड़की )भारतीय राष्ट्रवादी सैनी समाज संगठन हरिद्वार उत्तराखंड के जिला पदाधिकारियों की एक जूम...
-
गंगा सभा ने की प्रदेश सरकार से हरिद्वार में अस्थि प्रवाह कर्म को करने की अनुमति देने की मांग श्री गंगा सभा अध्यक्ष और महामंत्री ने नगर विका...
No comments:
Post a Comment