आरोग्य भारती ने रोपित किये औषधिय पौधे



हरिद्वार 24 जून (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  आरोग्य भारती, हरिद्वार, आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० रमेश गौतम  व राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ अशोक वार्ष्णेय  की प्रेरणा से तथा प्रांत अध्यक्ष डॉ विनोद मित्तल के निर्देशन में  स्वास्थ्य एवं प्रकृति संरक्षण  की मूल भावना के साथ औषधिये पौधे रोपित किये। इस अवसर पर  डा0 विनोद मित्तल ने कहा कि  स्वास्थ्य संरक्षण बिना औषधि पादपों के संभव नहीं तथा आओ मिलकर वृक्ष लगाएं धरती को हरा-भरा बनाएं । हमारे लगाया गया एक पौधा हमारी पीढ़ियों के लिए जीवनदायी साबित हो सकता है।व हम सब पौधारोपण कर इस धरती को और सुन्दर व सुरक्षित बनाने की दिशा में अपना योगदान देंना चाहिए। इस भावना से औषधि पादपों का रोपण हरिद्वार मे नहर की पटरी  पर किया जा रहा है जिसको की ऑक्सीजन लेन के नाम से डेवलप किया जा रहा है नहर पटरी के किनारे आम, नीम, जामुन, बरगद, पीपल, पारस पीपल, गूलर आदि के वृक्षों का रोपण किया गया। आज के इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में डॉ अवधेश मिश्र, डॉ देवेश शुक्ला, डॉ गिर्राज गर्ग, डॉ बालकृष्ण पवार, डॉ मयंक भटकोटी, डा०राजीव कुरेले , डॉ संजय कुमार त्रिपाठी आदि ने प्रतिभाग किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...