श्री गंगा जी की रसोई से निरंतर तीर्थ यात्रियो को मिल रहा भोजन प्रसाद

हरिद्वार  3 जून (विरेन्द्र शर्मा संवाददाता गोविंद कृपा हरिद्वार)  दसवें दिन भी तीर्थ पुरोहितों द्वारा संचालित श्री माँ गंगा जी की रसोई से हरिद्वार आगंतुक तीर्थ यात्रियों को पुरोहितों की गद्दीयों से पंतदीप पार्किंग से व हरिद्वार रेलवे स्टेशन से भोजन सेवा प्रसाद रूप में दी गई जिसमें आज 1000  पैकेट भोजन दिया गया। आज हरिद्वार की प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य व समाजसेवी सपना श्री  ने भी हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुँच कर आगंतुक यात्रियों के प्रसाद वितरण करने में सहयोग किया। 

श्री माँ गंगा जी की रसोई में विशेष सहयोगी के रूप में 

श् आशीष  गौतम (बबलू),  सतीश जगता,  महेश  तुबडिया,  अशोक  तुमबडिया,  अमर  आत्रेय (सीटू),  प्रदीप   निगारे, सुरेन्द्र झा, मोहित  गोस्वामी,  सिद्धार्थ  त्रिपाठी,  अंकुर पालीवाल,  प्रथम  कीर्तिपाल अपनी सेवाएं एवं सहयोग प्रदान कर रहे हैं।  वीरवार को 



सेवा में मुख्य रूप से सौरभ सिखौला, अनिल कौशिक, सेवा राम मिश्रा, उमा शंकर वशिष्ठ, सचिन कौशिक, विजय प्रधान, कृष्णा कौशिक, वासु कौशिक, आदि तीर्थ पुरोहितों का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

ई मेक ने लगाई मस्ती की पाठशाला

हरिद्वार 10 जनवरी नमामि गंगे, चंडी घाट पर इमैक समिति द्वारा घाट के निर्धन बच्चों के लिए निरंतर संचालित की जा रही  "मस्ती की पाठशाला...