खाद्य आपूर्ति विभाग बढाये राजकीय उचित दर विक्रेताओ का कोटा ढुलाई भाडा

   हरिद्वार 25 जून ( रजत अरोड़ा संवाददाता गोविंद कृपा ज्वालापुर) 


        बहादराबाद ब्लॉक के सभी राजकीय उचित दर विक्रेता अपनी मांगों को लेकर आज जिला पूर्ति अधिकारी हरिद्वार से मिले और उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी दिया। जिसमें कहा गया है कि पिछले 12 वर्षों से हमें गेहूं चावल का किराया जो तय किया गया था। आज भी वही मिल रहा है। परंतु आज इतनी महंगाई के अनुसार हमारा किराया नहीं बढ़ाया गया है। अर्थात बहादराबाद गोदाम से दुकानदारो की दुकान तक का किराया 12 वर्षों से वही चला रहा है जबकि आज पेट्रोल और डीजल की कीमत बहुत बढ़ गई है। इसलिए लदान एवं   डूलान  का किराया भी काफी बहुत बढ़ गया है जिससे हर डीलर को  आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए  जिला पूर्ति अधिकारी से ज्ञापन में कहा गया है कि ब्लॉक बहादराबाद के सभी राशन विक्रेताओं का उचित किराया बढ़ाने की कृपा करें । ज्ञापन देने वालों में राजकीय उचित दर विक्रेता बहादराबाद हरिद्वार के अध्यक्ष  दिनेश कुमार और सचिव  विजेंद्र सिंह तथा कोषाध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता और कृष्णकांत भोगपुर, प्रदीप कुमार धनपुरा ,करण पाल कोटा मुरादनगर ,खुर्शीद एकड़ कला ,गनी मोहम्मद  गुज्जर बस्ती और रानी गुर्जर बस्ती २,सुदेश कुमार कटार पुर, जीवन सिंह पीली पढ़ाओ ,आदि ने  सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

वैश्य कुमार धर्मशाला कनखल में हुआ गणेश महोत्सव का शुभारंभ

हरिद्वार 7 सितंबर भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के जन्मोत्सव पर वैश्यकुमार धर्मशाला कनखल में धर्म रक्षा मिशन द्वारा जनमानस के...