*एनआईओएस डीएलएड शिक्षक संगठन ने पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुबोध राकेश के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री को दिया
मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया*
*देहरादून* 23 जून (जे के रस्तौगी संवाददाता गोविंद कृपा देहरादून) एनआईओएस डीएलएड शिक्षक संगठन ने पूर्व राज्य मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुबोध राकेश के नेतृत्व में आज उत्तराखंड प्रदेश के यशस्वी शिक्षा मंत्री श्री अरविंद पांडेय जी से विधानसभा में स्तिथ उनके कार्यालय पर जाकर माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया।उनके आवास पर पहुंच कर मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष नन्दन बोहरा उन्होंने कहा कि माह नवंबर दिसम्बर में प्रदेश में शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालय के पदों के लिए भर्ती हेतु आवेदन पत्र माँगे लेकिन आज तक सरकार न तो भर्ती सम्पन्न करवा पाई न ही आवेदन पत्रों की डाटा फीडिंग ही पूर्ण हो पाई है।
उन्होंने कहा कि एनआईओएस डीएलएड निजी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक हैं। केंद्र सरकार द्वारा इन्हें डीएलएड करवाया गया है।परन्तु प्रदेश में कई अन्य उपाधि धारकों ने गतिमान भर्ती में एनआईओएस डीएलएड को न लिए जाने हेतु न्यायालय में वाद दायर किया। यद्यपि उन बी.एड. उपाधि धारकों का केस खारिज हो चुका है। लेकिन अभी तक मामला डबल बैंच लटका हुआ है।नन्दन बोहरा ने कहा कि सरकार कोर्ट में अर्जेंसी एप्लिकेशन दाखिल करे व केस का निस्तारण हो। क्योंकि कोरोना महामारी के कारण अभी न्यायालय में अर्जेन्सी वाले केसों की ही सुनवाई चल रही है। जिसमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सभी को अस्वस्थ किया गया कि सरकार न्यायिक प्रक्रिया के तहत उचित कार्यवाही करेगी। किसी भी पक्ष का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।शिक्षा मंत्री से मिलने वालों में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नन्दन बोहरा,मंसूर, रोहित आर्य, कोशिन्द्र सिंह अश्विनी, पवन, योगेश कई दर्जनों प्रशिक्षु मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment