दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून ने मनाया हैलन केलर जयंती दिवस

व्यांगजन *श्रवण बाधित एवं दृष्टिबाधित विश्व विख्यात हेलेन केलर जयंती के उपलक्ष में दिव्यांगजन वैक्सीनेशन शिविर का किया गया आयोजन*

देहरादून 28 जून  (अनंत प्रकाश मेहरा) 



जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला समाज कल्याण एवं जिला चिकित्सालय के सहयोग से जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र देहरादून द्वारा आर्य समाज मंदिर विकास खंड विकास नगर मे दिव्यांग जनों के लिए विशेष वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम हेलेन केलर जयंती के उपलक्ष में यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें कोविड महामारी को दूर करने मैं यज्ञ की महत्वता पर चर्चा की ही गई साथ ही साथ ऐसे दृष्टिबाधित एवं श्रवण बाधित दोनों ही दिव्यांगता से ग्रसित हेलेन केलर को याद किया गया इस दौरान विकास नगर की चेयर पर्सन शांति जुआंठा जी ने बताया इस प्रकार के कार्यक्रमों को निरंतर करते रहने से समाज में एक जागरूकता फैल रही है और दिव्यांगजन को शिक्षा व्यवसाय एवं रोजगार में आगे बढ़ने का मार्गदर्शन भी प्राप्त हो रहा है हमारा उद्देश्य सर्वप्रथम दिव्यांग जनों की जीवन की रक्षा हेतु वैक्सीनेशन की प्रक्रिया को निरंतर रखना है तत्पश्चात उनको संबंधित सभी सुविधाओं से लाभान्वित करना है।

 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से पहुंचे विकास नगर जिला कारवा संदीप महावर जी ने सभी दिव्यांग जनों के लिए इस प्रकार से की जा रही सेवा को नारायण सेवा ही बताया उन्होंने समस्त जिले देहरादून में निरंतर दिव्यांग जनों के लिए हो रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रमों में सहर्ष कार्यकर्ताओं की मदद के लिए कहा।

 इस दौरान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अनंत मेहरा ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र निरंतर सिविल लगा रहा है परंतु दिव्यांग जनों को चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा लाभ इन शिविरों में आकर उठाएं 35 दिव्यांग जनों को लाभान्वित किया गया ।

इस दौरान शुभांग सृजन संस्थान द्वारा दिव्यांग जनों के 15 कृत्रिम अंग एवं उपकरण की मरम्मत तथा उनका आकलन भी किया गया जिससे समय पर उनको कृत्रिम अंग उपलब्ध कराया जा सके 15 दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग का असेसमेंट एवं उपकरण हेतु चिन्हित किया गया तथा 10 दिव्यांग जनों का वैक्सीनेशन किया गया। बहु- दिव्यांगता के चलते 3 दिव्यांग जनों को चिन्हांकित कर उनके घर पर ही वैक्सीनेशन किया गया। साथ ही साथ 13 दिव्यांगजन विशिष्ट पहचान पत्र का भी पंजीकरण किया गया। 

जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र समन्वयक निरूपमा सूद ने हेलेन केलर के बारे में बताते हुए कहा हम सभी के लिए वह प्रेरणा के स्रोत है बहु विकलांगता के चलते भी वह प्रत्येक क्षेत्र में चहुमुखी प्रतिभा के साथ विश्व स्तर पर ख्याति प्राप्त करने वाली प्रथम महिला है ।

विकलांग अभिभावक संघ के अध्यक्ष एवं सम दृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल के कर्मठ कार्यकर्ता विनय कुमार सैनी ने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए कहा हम निरंतर दिव्यांग जनों के सशक्तिकरण पर कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा सक्षम के द्वारा निरंतर दिव्यांगों के लिए वैक्सीनेशन के कार्यक्रमों में सहायता मिलती रहेगी।

 जिला चिकित्सालय टीम से डॉक्टर गिन्नी नौटियाल बलवीर तोमर राजेंद्र शिविर में पहुंचे।

शिविर में दिव्यांगजन प्रतिभागियों मे श्रवण बाधित तथा अस्थि बाधित दिव्यांगता से ग्रसित बिंदु बिष्ट,पंकज कुमार, पीतांबर दत्त, सन्,नी बबीता, राजेंद्र सिंह,खुशनसीब,नीरज शर्मा,अनिल कुमार गुप्ता, दिनेश रावत,कपिल आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured Post

बजरंग दल ने निकाली शौर्य जागरण यात्रा

तेल लगाओ सरसों का हिसाब लेंगे वर्षों का: सोहन सिंह सोलंकी   देवभूमि उत्तराखण्ड को दैत्यभूमि नहीं बनने देंगे: सोहन सिंह सोलंकी  हरिद्वार ...