🚩 *जिला- हरिद्वार "सक्षम" द्वारा 27 जून को प्रातः 10 बजे से मनायी जायेगी - हेलेन केलर जयंती*🚩
हरिद्वार 26 जून रविवार 27 जून 2021को प्रातः 10 बजे से ऋषि कुल आयुर्वेदिक कालेज के प्रांगण में स्वयं दिव्यांग होने के बावजूद दिव्यांगो के लिए महत्वपूर्ण कार्य करने वाली हेलेन केलर जयंती मनाने हेतु सक्षम जिला - हरिद्वार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। कार्यक्रमानुसार हेलेन केलर के जीवन संघर्षों एवं उपलब्धियों पर वक्ताओं द्वारा विस्तृत चर्चा की जायेगी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विनोद कुमार शर्मा, चेयरपर्सन बाल कल्याण न्याय पीठ हरिद्वार हैं।इस अवसर पर सक्षम जिला हरिद्वार द्वारा दिव्यांगों को SCAN के माध्यम से राशन किट आदि भी वितरित किये जायेगें।कार्यक्रम में जिले के अध्यक्ष श्री जगदीश लाल पाहवा सहित जिले अन्य दायित्वधारी भी भाग लेगें एवम नेत्र कुम्भ में विशेष कार्य करने वाले श्री विमल गर्ग, श्री देश राज जी आदि के साथ ही उत्तराखंड प्रान्त सचिव "सक्षम" श्री ललित पन्त का भी सानिध्य रहेगा। उपरोक्त जानकारी सक्षम के जिला अध्यक्ष जगदीश लाल पाहवा ने दी।
No comments:
Post a Comment